अमरनाथ हमले पर मेक माई ट्रिप की महिला कर्मचारी ने गृहमंत्री राजनाथ को दी ऐसी नसीहत की मच गया बवाल

कंपनी को देनी पड़ी सफाई कि उसका महिला कर्मचारी के बयान से कोई संबंध नहीं है नयी दिल्ली : ट्रेवल कंपनी व वेबसाइट मेक माई ट्रिप की एक महिला कर्मचारी शुचि सिंह कालरा ने अमरनाथ हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कुछ ऐसी नसीहत दे दी कि उस पर बवाल मच गया. अंत में कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 12:09 PM


कंपनी को देनी पड़ी सफाई कि उसका महिला कर्मचारी के बयान से कोई संबंध नहीं है

नयी दिल्ली : ट्रेवल कंपनी व वेबसाइट मेक माई ट्रिप की एक महिला कर्मचारी शुचि सिंह कालरा ने अमरनाथ हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कुछ ऐसी नसीहत दे दी कि उस पर बवाल मच गया. अंत में कंपनी को खुद को आगे आकर कहना पड़ा की उसकी महिला कर्मचारी शुचि सिंह कालरा की टिप्पणी से उसका कुछ लेना-देना नहीं है और यह कंपनी की राय के अनुरूप नहीं है.

‘मेक माई ट्रिप ‘ ने एक बयान में कहा, ‘ ‘सुश्री शुचि की ओर से ट्विटर पर व्यक्त किए गए विचार उनके अपने निजी विचार हैं और वह मेक माई ट्रिप के राय के अनुरूप नहीं है. जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया उसको लेकर हमें अफसोस है. ‘ ‘ इस महिला के ट्वीट के जवाब में सिंह ने कहा था कि सभी कश्मीरी आतंकवादी नहीं हैं और उनका काम देश के सभी हिस्सों में शांति एवं सौहार्द सुनुश्चित करना है.

दरअसल, अमरनाथ यात्रियों पर किये गये आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों की साकारात्मक प्रतिक्रिया पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी तारीफ की थी. ट्वीट कर भी राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा की थी और राज्य के लोगों को सलाम किया था. राजनाथ सिंह के इस ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए शुचि सिंह कालरा ने लिखा था ऐसे मौकों पर कश्मीरियत की चिंता कौन करता है, आपका काम तसल्ली देना नहीं है. कायरों को घसीटकर लाओ और टांग दो. शुचि सिंह कालरा ने लिखा – दरअलस हम यह सोचने लगे हैं कि कश्मीरी मुस्लिम अमरनाथ यात्रियों को नहीं मारकर देश पर एहसान कर रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने इस पर शुचि को जवाब दिया. उन्होंने लिखा – मिस कालरा मैं निश्चित रूप से करता हूं. यह निश्चित रूप से मेरा काम है कि देश के सभी हिस्सों में शांति स्थापित हो. सभी कश्मीरी आतंकवादी नहीं होते. शुचि ने इसका जवाब दिया – सभी कश्मीरी आतंकी नहीं हैं सर, लेकिन जो हैं, उन पर दया नहीं की जानी चाहिए. हम आपसे चाहते हैं कि कश्मीर को साफ कर दिया जाये. हालांकि शुचि ने बाद में यह ट्वीट हटा लिया.

Next Article

Exit mobile version