20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी का निजी लाभ = भारत का सामरिक नुकसान +निर्दोष भारतीय रक्त का बलिदान : राहुल गांधी

मोदी की नीतियों से आतंकियों को कश्मीर में मौका मिला : राहुल गांधीनयी दिल्ली : कश्मीर नीति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी परकड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकवादियों को मौका मिला है तथा निर्दोष भारतीयों का रक्त बह रहा है. राहुल ने आज […]

मोदी की नीतियों से आतंकियों को कश्मीर में मौका मिला : राहुल गांधी
नयी दिल्ली : कश्मीर नीति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी परकड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकवादियों को मौका मिला है तथा निर्दोष भारतीयों का रक्त बह रहा है.

राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, ‘ ‘मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकवादियों को मौका मिला. भारत के लिए करारा रणनीतिक झटका. ‘ ‘ अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर में किए गये हमले के दो दिन बाद कश्मीर मुद्दे पर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कई ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात के लिए राज्य की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार को भी परोक्षरूप से निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मोदी ने तात्कालिक लाभ लेने के लिए पीडीपी से गठबंधन किया जिसके कारण भारत को नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘ ‘पीडीपी गठबंधन से मोदी को मिले तात्कालिक लाभ के कारण भारत को बड़ा नुकसान उठानाबड़ा है. ‘ ‘ राहुल ने प्रधानमंत्री पर यह भी आरोप लगाया कि उनके निजी लाभ के कारण भारत को सामरिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और निर्दोष भारतीय लोगों का बलिदान हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘ ‘मोदी का निजी लाभ = भारत का सामरिक नुकसान निर्दोष भारतीय रक्त का बलिदान.’ ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें