श्रीनगर : कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किये गये संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना के दो जवान शहीद हो गये. सेना के एक अधिकारी ने पहचान उजागर करने से इनकार करते हुए कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान शहीद हुए हैं .
इससे पहले इसी अधिकारी ने कहा था कि भारतीय सेना के एक गश्ती दल पर पाकिस्तानी सैनिकों ने घात लगा कर हमला किया और उनपर गोलीबारी की जिसमें दो सैनिक शहीद हो गये.
कश्मीर में सुरक्षा योजना को मुश्तैदी से लागू करने का केंद्र का निर्देश
केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों को राज्य में सुरक्षा कार्ययोजना को पूरी मुश्तैदी से लागू करने का निर्देश दिया है. गृह मंत्रालय ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर सोमवार को हुये हमले के बाद सुरक्षा बलों के लिये निर्देश दिया है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज जम्मू कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियानों को तेज करने का संकेत देते हुये बताया कि राज्य में तैनात सैन्य बलों को सुरक्षा योजनाओं को पूरी मुश्तैदी से लागू करने को कहा गया है.
अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमले के बाद दो केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, हंसराज अहीर, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर पिछले दो दिनों से कश्मीर घाटी में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिये राज्य का दौरा कर चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों द्वारा जम्मू कश्मीर में सबसे ऊंचे दर्जे का अलर्ट जारी किये जाने के बाद राज्य में आतंकवाद निरोधक अभियानों से जुड़े सभी सैन्य बलों को चौकन्ना रहने और अमरनाथ तीर्थयात्रा के दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कल मंत्रालय के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक कर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया था. सूत्रों के मुताबिक सिंह ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में किये गये इजाफे के मुताबिक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चत करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.