21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात आनंदपाल के अंतिम संस्कार के मुद्दे पर राजस्थान के कई जिलों में तनाव, एक व्यक्ति की मौत

जयपुर : कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने सहित अन्य चार मांगों को लेकर नागौर के सांरवदा गांव में जुटे राजपूत समाज के हजारोंलोगों और पुलिस के बीच आज हुई लाठी भाटा जंग में नागौर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख समेत 15 लोग घायल हो गये और दो अन्य पुलिसकर्मी […]

जयपुर : कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने सहित अन्य चार मांगों को लेकर नागौर के सांरवदा गांव में जुटे राजपूत समाज के हजारोंलोगों और पुलिस के बीच आज हुई लाठी भाटा जंग में नागौर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख समेत 15 लोग घायल हो गये और दो अन्य पुलिसकर्मी अभी लापता हैं. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गयीहै और कई पुलिस वाले घायल हुए हैं.सतर्कता बरतते हुए नागौर, चुरु, सीकर, बिकानेर में धारा 144 लागू कर दी गयी है.कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह गत 24 जून को कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एनआर के रेड्डी के अनुसार, श्रीकरणी राजपूत सेना द्वारा आयोजित कार रैली में आये लोगों पर उस समय लाठीचार्ज करना पड़ा, जब उत्तेजित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.

इस खबर को भी पढ़ेंः कुख्यात अपराधी आनंदपाल पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, पांच लाख का था इनाम

पुलिस ने अश्रुगैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया, लेकिन वह हिंसा पर उतारू होने लगे, जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. उन्होंने बताया कि लाठी भाटा जंग में घायल हुए लोगों में नागौर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख समेत छह पुलिसकर्मी शामिल हैं. अन्य घायल प्रदर्शनकारी हैं. घायल पुलिसकर्मियों में से दो को नाजुक हालत में जयपुर के अस्पताल भेजा गया है जबकि शेष को नागौर के नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दो पुलिसकर्मी अभी लापता हैं, जिनकी तेजी से तलाश की जा रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक आनंदपाल सिंह के पैतृक गांव में श्रीराजपूत करणी सेना की ओर से आयोजित की गयी हुंकार रैली और श्रद्वाजंलि सभा में जुटे हजारों लोगों में से कुछ लोगों ने दिल्ली-जोधपुर रेल मार्ग को जाम कर उसेक्षतिग्रस्तकरना शुरू कर दिया था और पुलिस को उनको रोकने का प्रयास करने पर लाठी भाटा जंग शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि रेल मार्गक्षतिग्रस्तहो जाने के कारण दिल्ली-जोधपुर वाया रेवाड़ी मार्ग पर फिलहाल यातायात बाधित है. पुलिस ने कहा कि सांरवदा गांव में स्थिति तनावपूर्ण है. भारी संख्या में पुलिस तैनात की गयी है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर करीबी निगाहें बनाये हुए हैं.

आनंदपाल सिंह का अन्तिम संस्कार कब होगा, इसे लेकर असमंजस बना हुआ है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सांरवदा गांव में हजारों लोगों ने श्रीराजपूत करणी सेना की हुंकार रैली में हिस्सा लिया. गौरतलब है कि करीब डेढ़ साल की फरारी के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के परिजन मुठभेड़ पर सवाल उठा रहे हैं. वह मुठभेड़ की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरों से करवाने सहित चार अन्य मांगे पूरी न होने तक, आनंदपाल सिंह का अंतिम संस्कार न करने पर अडिग हैं. पुलिस ने सांरवदा गांव में आज प्रस्तावित रैली को देखते हुए यहां सुरक्षा और कडी कर दी है. वहीं नागौर, बीकानेर, चूरु जिला प्रशासन ने मंगलवार शाम से आज शाम तक इंटरनेट सेवा निलंबित रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें