वाराणसी: एक ओर तो भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा अपने स्तुतिगान में कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये जा रहे ‘हर-हर मोदी’ के नारों का इस्तेमाल रोकने की कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वाराणसी में मां दुर्गा से जुड़े एक श्लोक का भी ‘मोदीकरण’ कर दिया गया है. भाजपा साहित्य एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ की ओर से जारी एक पोस्टर में मां दुर्गा की पूजा करते वक्त पढ़े जानेवाले श्लोक को वाराणसी से चुनाव लड़ रहे मोदी के माफिक बनाने की कोशिश की गयी है.
मोदी की पोस्टर में नवरात्रि आगमन की बधाई देते हुए लिखा है ‘या मोदी सर्वभूतेषु राष्ट्ररुपेण संस्थित:, नमस्तस्ये, नमस्तस्ये नमो नम:.’ विशेषज्ञों के मुताबिक मां दुर्गा के लिए पढ़े जानेवाला श्लोक ‘या देवी सर्वभूतेषु मातृरुपेण संस्थित: नमस्तस्ये, नमस्तस्ये नमो नम:’ है, जबकि मोदी के समर्थकों द्वारा गढ़े गये श्लोक का शाब्दिक अर्थ है..‘मोदी जो राष्ट्र के रूप में हर मनुष्य में निवास करते हैं. उन्हें बार-बार नमन.’ इस बीच, भाजपा साहित्य व प्रकाशन प्रकोष्ठ के काशी संयोजक अशोक चौरसिया ने सफाई दी कि मां दुर्गा से जुड़े असल श्लोक से कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. दरअसल मोदी के प्रति लोगों की भावनाओं को जाहिर करने के लिए यह नया श्लोक बनाया गया है.
‘हमारी तरफ से गुरुवार को जारी किया गया पोस्टर हमारे अपने दृष्टिकोण को दर्शाता है न कि भाजपा के. हमारा मानना है कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे और भारतीय सीमाओं की सुरक्षा करेंगे.’
मोदी को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
सहारनपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने पर सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ देवबंद में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हमें मसूद की आवाज में एक सीडी मिली है, जिसकी प्रति चुनाव आयोग को भेज दी गयी है.