चीन के हालात पर सरकार ने बुलाया सर्वदलीय बैठक, विपक्ष को कल हालात की जानकारी देंगी सुषमा

नयी दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विपक्षी दलों को चीन से सटे भारत की सीमा पर उपजे हालात की जानकारी देंगी. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर यह बैठक होगी और इसमें हालात के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 3:11 PM

नयी दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विपक्षी दलों को चीन से सटे भारत की सीमा पर उपजे हालात की जानकारी देंगी. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर यह बैठक होगी और इसमें हालात के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज जानकारी देंगी. यह बैठक 14 तारीख की शाम चार से पांच बजे के बीच होगी. इसके लिए कई राजनीतिक दलों को जानकारी दे दी गयी है.

इस खबर को भी पढ़ेंः चीन ने फिर दी धमकी, कहा- कश्मीर में घुस सकती है तीसरे देश की सेना

उल्‍लेखनीय है कि डोकलाम, डोका ला या फिर डोंगयोंग में इन दिनों भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर कुछ तनाव चल रहा है. इसके चलते दोनों देश के सैनिक आपस में नॉन कैबेटिव मोड में भिड़ भी चुके हैं. चीन भी स्थिति पर साफ कह चुका है कि इस पूरे मुद्दे पर बातचीत तभी संभव है, जब भारत अपने सैनिक हटाये.

इस बीच, अमेरिका के दो शीर्ष परमाणु विशेषज्ञों का कहना है कि भारत अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को लगातार आधुनिक बनाता जा रहा है और परंपरागत रूप से पाकिस्तान को ध्यान में रखकर परमाणु नीति बनाने वाले इस देश का ध्यान अब चीन की तरफ ज़्यादा है.

Next Article

Exit mobile version