17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड : हेमकुंड यात्रा पर आये 8 सिख तीर्थयात्री रहस्‍यमय ढंग से लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

गोपेश्वर : उत्तराखंड के चमोली जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आये दो विदेशियों समेत आठ सिख तीर्थयात्री पिछले एक सप्ताह से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं. पंजाब के अमृतसर के रहने वाले इन तीर्थयात्रियों की अंतिम बार यहां गोविन्दघाट कस्बे से छह जुलाई को घर बात हुयी थी […]

गोपेश्वर : उत्तराखंड के चमोली जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आये दो विदेशियों समेत आठ सिख तीर्थयात्री पिछले एक सप्ताह से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं. पंजाब के अमृतसर के रहने वाले इन तीर्थयात्रियों की अंतिम बार यहां गोविन्दघाट कस्बे से छह जुलाई को घर बात हुयी थी जिनके बाद से इनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है.

लापता सिख तीर्थयात्रियों के परिजनों द्वारा इस संबंध में मदद मांगे जाने के बाद चमोली पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर के महता चौक के रहने वाले ये सिख तीर्थयात्री अपनी कार से हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर आये थे.

गोविन्दघाट पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि अमृतसर से आये मनप्रीत सिंह ने कल इन आठों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह जुलाई को वाहन चालक महंगा सिंह ने अंतिम बार अपने घर फोन किया था. चमोली की पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में खोजबीन के लिए पुलिस टीम का गठन किया है.

वाहन और व्यक्तियों की खोज के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. महंगा सिंह के अलावा अन्य लापता तीर्थयात्री कुलबीर सिंह, हरकेवल सिंह, पाला सिंह, जसबीर सिंह, इकबाल सिंह, गोरा सिंह और परमजीत सिंह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें