चौकसीः नेपाल-भूटान की सीमा की निगहबानी करेंगे एसएसबी के 650 एजेंट

नयी दिल्ली: सिक्किम में सीमा विवाद को लेकर चीन के साथ बिगड़े रिश्तों के बीच भारत ने नेपाल आैर भूटान की सीमा पर निगहबानी करने के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 650 एजेंटों को तैनात करने का मन बनाया है. बताया जा रहा है कि नेपाल और भूटान से लगी खुली सीमाओं पर पहरेदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 9:30 AM

नयी दिल्ली: सिक्किम में सीमा विवाद को लेकर चीन के साथ बिगड़े रिश्तों के बीच भारत ने नेपाल आैर भूटान की सीमा पर निगहबानी करने के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 650 एजेंटों को तैनात करने का मन बनाया है. बताया जा रहा है कि नेपाल और भूटान से लगी खुली सीमाओं पर पहरेदारी करने वाले एसएसबी को भारत विरोधी ताकतों की हरकतों को रोकने के लिए 650 एजेंटों वाली अपने तरह की पहली खुफिया शाखा मिली है.

इस खबर को भी पढ़ेंः नेपाल-भूटान सीमा पर सख्त होगी सुरक्षा

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा पहरेदारी और आतंरिक सुरक्षा ड्यूटी के लिए एक विशेष जासूसी शाखा गठित करने और तैनात करने के अर्द्धसैनिक बल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है.

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक बयान में कहा कि एसएसबी की संचालन क्षमता इससे बेहतर होगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके गठन की मंजूरी दी है. एसएसबी भारत-नेपाल के बीच 1,751 किमी लंबी सीमा और भारत-भूटान के बीच 699 किमी लंबी सीमा की पहरेदारी करता है.

बल अब इन दोनों सीमावर्ती इलाकों पर अपने खुफिया एजेंटों को प्रशिक्षण देगा और उनकी तैनाती करेगा. गौरतलब है कि बल में करीब 80,000 कर्मी हैं. 1962 के चीनी आक्रमण के बाद इसका गठन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version