10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटनी का दावा, मोदी की टिप्पणी से गिरा सुरक्षा बलों का मनोबल

तिरुवनंतपुरम : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने नरेंद्र मोदी की ओर से पिछले दिनों की गई टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार करते हुए आज कहा कि कोई भी राष्ट्रभक्त ऐसे बयान नहीं देगा जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल गिरता हो और दुश्मनी बढती हो. एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, सिर्फ व्यक्तिगत हमले से मुझे […]

तिरुवनंतपुरम : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने नरेंद्र मोदी की ओर से पिछले दिनों की गई टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार करते हुए आज कहा कि कोई भी राष्ट्रभक्त ऐसे बयान नहीं देगा जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल गिरता हो और दुश्मनी बढती हो.

एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, सिर्फ व्यक्तिगत हमले से मुझे दुख नहीं हुआ है, बल्कि इस तरह की बातों से सशस्त्र बलों का मनोबल गिर सकता है और दुश्मन को मदद मिल सकती है. मैं नहीं समझता कि कोई सच्चा देशभक्त सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की टिप्पणी करेगा. मोदी ने पिछले दिनों जम्मू में चुनावी सभा के दौरान एंटनी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान का एजेंट और भारत का शत्रु कहा था.

एंटनी ने शुरु में जवाब देने से मना किया, लेकिन पत्रकारों की ओर से जोर दिए जाने के बाद उन्होंने मोदी पर पलटवार किया.उन्होंने कहा,क्या समझते हैं कि यह टिप्पणी उस व्यक्ति को शोभा देती है जिसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है? क्या इस टिप्पणी से सशस्त्र बलों का मनोबल नहीं गिरेगा और शत्रु को मदद नहीं मिलेगी…. मैं नहीं समझता कि कोई सच्चा देशभक्त ऐसा करेगा.

एंटनी ने रक्षा तैयारियों को लेकर हो रही आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि सैन्य बलों का आधुनिकीकरण और साजोसामान की खरीद जारी है.रक्षा मंत्री ने कल भारतीय वायुसेना के सी-130 सुपर हर्कुलिस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के संदर्भ में कहा कि जांच की रिपोर्ट आने तक किसी निष्कर्ष तक पहुंचना जल्दबाजी होगी.

उन्होंने कहा कि वायुसेना की ओर से प्रक्रियाबद्ध तरीके से इस विमान का चयन हुआ था और इसमें कोई राजनीतिक फैसला शामिल नहीं था.घोटालों की वजह से वर्षों से सैन्य साजोसामान की खरीद प्रभावित होने को लेकर एंटनी ने कहा कि मंत्रालय ने कभी भी आरोप समने आने पर जांच का आदेश देने में कोताही नहीं बरती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें