नयी दिल्ली : दिल्ली की 13 साल की एक लड़की इसी साल छह मई को अपने घर से आइसक्रीम खरीदने निकली तो वह फिर घर नहीं लौटी. और, दो महीने बाद जब उसका पता चला है उसके बारे में यह सनसनीखेज जानकारी मिली है कि उसे तीन सप्ताह का गर्भ है. इस चौंकाने वाली सूचना से हरकोईआश्चर्य में है. वह लड़की अभी एक एनजीओ के पास रह रही है. लड़की का नाम व पहचान गुप्त रखा गया है.
जानकारी के अनुसार, उसके गायब होने के बाद उसके पिता ने दो महीने तक उसकी बहुत खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. उसके पिता ने एक अंगरेजी अखबार से कहा उसे 12-15 लड़कों के एक ग्रुप ने अपहृत कर लिया था, वे लड़के दक्षिण-पूर्व दिल्ली में उनके घर के बगल में रहते थे. वे लड़के अलग-अलग रेस्टूरेंट में काम करते हैं. जब पुलिस उसके गायब होने की मामले की जांच करने लगे तो वे सभी लड़के वहां से गायब हो गये.
अंत में वे कोर्ट की शरण में गये और आज अपनी बेटी के वापस आने का श्रेय अदालत को ही देते हैं. इस मामले में संदिग्ध ने 10 जुलाई को साकेत कोर्ट में सरेंडर किया. उसे लड़की के साथ-साथ पकड़ा गया था और जब लड़की की मेडिकल जांच हुई तो उसे गर्भवती पाया गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बलात्कार का मामला दर्ज किया है.