मसूद गये जेल,राहुल गांधी ने की टिप्पणी की आलोचना
सहारनपुर/गाजियाबाद:कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की पत्नी के साथ मंच साझा करते हुए शनिवार को राहुल गांधी ने उनकी भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की ‘बोटी-बोटी करने’ की टिप्पणी को नकार दिया और कहा कि यह पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध है. सहारनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मसूद […]
सहारनपुर/गाजियाबाद:कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की पत्नी के साथ मंच साझा करते हुए शनिवार को राहुल गांधी ने उनकी भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की ‘बोटी-बोटी करने’ की टिप्पणी को नकार दिया और कहा कि यह पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध है. सहारनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मसूद को इस तरह के कठोर शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था, क्योंकि कांग्रेस विपक्ष की तरह क्रोध की राजनीति नहीं करती है. मसूद की गिरफ्तारी के कुछ समय बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि राहुल सहारनपुर में अपनी निर्धारित रैली को संबोधित नहीं करेंगे.
मसूद पत्नी के साथ मंच साझा किया
गाजियाबाद की जनसभा के बाद राहुल सहारनपुर की रैली में गये जहां उनकी मसूद की पत्नी शाइमा से मुलाकात हुई. रैली को संबोधित करते हुए शाइमा ने कहा कि उनके पति को गलत आरोपों के आधार पर फंसाया जा रहा है. रैली में शाइमा ने अपने को लोगों की बेटी और बहु करार देते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के साथ उनका आशीर्वाद लेने आयी हैं. राहुल के साथ शाइमा का मंच पर आना महत्वपूर्ण है, क्योंकि मसूद के खिलाफ पुलिस मामले के चलते कांग्रेस को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बदलना पड़ सकता है. इससे पूर्व राहुल ने गाजियाबाद में कहा कि इमरान की टिप्पणी पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध है. राहुल ने वहां कहा, ‘उन्हें विपक्ष के नेता के प्रति ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था.
मैं पूरे देश से कहना चाहता हूं कि विपक्ष के नेताओं में से एक के खिलाफ इस्तेमाल किये गये शब्द हमारी विचारधारा नहीं है.’ राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी हिंदू, मुसलिम, सिख एवं ईसाइयों की पार्टी है. हम नाराज नहीं होते. हम अपना काम शांतिपूर्वक एवं प्रेम से करते हैं.’ सहारनपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति सभी को साथ लेकर चलने की है तभी राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘आपको विपक्ष के लोगों के बारे में समझने की जरूरत है. वे क्रोध की राजनीति करते हैं. हमें क्रोध की नहीं बल्कि प्यार एवं सम्मान की राजनीति करनी चाहिए.
इमरान मसूद को 14 दिनों की जेल
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर बोटी-बोटी काट देने की धमकी देनेवाले सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद को कोर्ट ने चौदह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मोदी को मारने की धमकी देनेवाले इमरान मसूद की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सहारनपुर में शनिवार को होनेवाली अपनी रैली को स्थगित कर दिया. भाजपा ने चुनाव आयोग से सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद की उम्मीदवारी रद्द करने के लिए लिखित शिकायत की है.