शादी का झांसा देकर फेसबुक फ्रेंड लड़की से डेढ साल तक करता रहा रेप, जानें फिर क्या हुआ …
नयी दिल्ली : सोशल साइट्स के जहां कई फायदे हैं वहीं काफी नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं. आये दिन सोशल साइट्स पर कई प्रकार के वीडियो और फोटो वायरल किये जाते हैं, जिनमें से कई झूठे होते हैं. फेसबुक पर दोस्ती करना भी आजकल काफी ट्रेंड में है. लोग जिसे अच्छी तरह जानते-पहचानते भी […]
नयी दिल्ली : सोशल साइट्स के जहां कई फायदे हैं वहीं काफी नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं. आये दिन सोशल साइट्स पर कई प्रकार के वीडियो और फोटो वायरल किये जाते हैं, जिनमें से कई झूठे होते हैं. फेसबुक पर दोस्ती करना भी आजकल काफी ट्रेंड में है. लोग जिसे अच्छी तरह जानते-पहचानते भी नहीं हैं उससे भी दोस्ती कर लेते हैं.
आजकल को फेसबुक पर प्यार और शादियां भी होने लगी है. ऐसे ही एक मामले में एक लड़की को उसके फेसबुक फ्रेंड ने शादी का झांसा दिया और उसके साथ कई बार बलात्कार किया. वह लड़का उस लड़की के साथ करीब डेढ साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा और हर बार उससे जल्द ही शादी करने की बात करता रहा.
इस बीच लड़की दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन लड़के ने दोनों बार उसका गर्भपात करवा दिया.इतने दिनों तक शारीरिक शोषण के बाद पीडि़ता ने लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. जानकारी के अनुयार यह वाकया दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का है. लगभग डेढ़ साल पहले 26 वर्षीय महिला की दोस्ती फेसबुक पर रोहित नामक एक युवक से हुई थी.
कुछ ही दिनों में दोनों की यह फेसबुकिया दोस्ती प्यार में बदल गयी. अक्सर दोनों घर से बाहर मिलने लगे. इसी दौरान रोहित ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. युवती ने पहले तो रोहित की इस मांग को ठुकरा दिया. बाद में रोहित ने लड़की से शादी करने का वादा किया. जब भी वे मिलते रोहित लड़की से शादी करने का बात करता था. शादी के झांसे में आकर लड़की रोहित के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार हो गयी.
हाल ही में लड़की को पता लगा कि रोहित का किसी और लड़की के साथ संबंध है. उसने जब रोहित से इस बारे में बात की तो वह मुकर गया. अब जाकर लड़की को एहसास हुआ है रोहित उसको धोखा दे रहा था और अपनी हवस मिटा रहा था. परेशान होकर लड़की ने इस बात की शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि मुकदमा दर्ज होने की खबर लगते ही आरोपी रोहित फरार हो गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.