जैसलमेर : भाजपा के बागी नेता जसवंत सिंह ने राजस्थान के बाडमेर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन वापस लेने की संभावना को खारिज कर दिया. बाडमेर से निर्दलीय चुनाव लड रहे सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता ने मुझसे इस मुद्दे (नामांकन वापस लेने) पर संपर्क नहीं किया है. मैं नामांकन वापस लेने वाला नहीं हूं.’’ पूर्व विदेश मंत्री सिंह बाडमेर से चुनाव लडना चाहते थे, लेकिन इस सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया.
इस सीट पर भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व नेता सोनाराम चौधरी को टिकट दिया है. ऐसी अटकलें थी कि भाजपा का नेतृत्व जसवंत सिंह को नामांकन वापस लेने के लिए मनाने के संदर्भ में उनसे संपर्क में है.