जसवंत सिंह भाजपा से निष्कासित
नयी दिल्ली: भाजपा ने बाडमेर से पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को शनिवार को नाम वापस लेने के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस नहीं लेने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया. भाजपा की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने […]
नयी दिल्ली: भाजपा ने बाडमेर से पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को शनिवार को नाम वापस लेने के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस नहीं लेने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया.
भाजपा की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 76 वर्षीय सिंह को छह साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया. पार्टी ने राजस्थान के ही सीकर से भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड रहे एक और बागी नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया को भी निष्कासित कर दिया.
भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज जसवंत सिंह बाडमेर से पार्टी उम्मीदवार सोनाराम चौधरी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड रहे हैं. सोनाराम कुछ दिन पहले कांग्रेस छोडकर भाजपा में आये हैं.
भाजपा का विधान पार्टी नेताओं को अपने अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लडने की इजाजत नहीं देता.भाजपा महासचिव जे पी नड्ढा द्वारा जारी पार्टी के बयान में कहा गया, ‘‘पार्टी के विधान की धारा 25 (9) के अनुसार पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड रहे किसी भी नेता को तत्काल निष्कासन की कार्रवाई का सामना करना पडता है.’’ बयान के मुताबिक, ‘‘तदानुरुप भाजपा अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार सांसद जसवंत सिंह और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य सुभाष महरिया को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.’’
पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने नामांकन वापस लेने से इनकार करने के बाद भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधा. जसवंत सिंह को पांच साल में दूसरी बार इस तरह भाजपा से निष्कासित किया गया है. साल 2009 में भी उन्हें पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ करने वाली उनकी विवादास्पद किताब के लिए निकाला गया था. हालांकि जून, 2010 में उन्हें फिर से पार्टी में वापस ले लिया गया.
भाजपा महासचिव जे पी नड्ढा ने राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को एक संदेश भेजकर सिंह और महरिया के निष्कासन की जानकारी दी.