नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान महबूबा ने उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था और अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के बारे में चर्चा की. अधिकारियों ने यह जानकारी मीडिया को दी. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि गृहमंत्री से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि कश्मीर के मामले में चीन बाहरी ताकतों के साथ मिलकर हाथ सेंकने का काम कर रहा है.
मानवाधिकार के दायरे में होगी जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों पर सैन्य कार्रवाई : सेना प्रमुख
दोनों नेताओं के बीच मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को बताया कि कश्मीर घाटी में शांति बनाये रखने की खातिर क्या-क्या कदम उठाये गये हैं.गृहमंत्री से मुलाकात के बाद महबूबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये जो लड़ाई हो रही हैं जिसमें बाहर की ताकतें शामिल हैं. अब तो बीच में चीन ने भी इसमें हाथ डालना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राजनीतिक पार्टियां एकजुट हो गयीं हैं और कश्मीर की समस्या का खुलकर एक साथ मुकाबला कर रही हैं.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में हम लॉ एंड ऑर्डर की लड़ाई नहीं लड़ रहे, जब तक पूरा मुल्क और राजनीतिक पार्टियां साथ नहीं देते तब तक ये जंग नहीं जीत सकते. अमरनाथ यात्रा का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना था, मैं गृहमंत्री को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने कठिन समय में हमारा साथ दिया. उन्होंने कहा कि जब हमने जीएसटी पास किया तब राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया कि धारा 370 का खास ख्याल रखा जाएगा, धारा 370 हमारे जज्बात के साथ जुड़ी है.
अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा हुई. सोमवार को अनंतनाग जिले में पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें सात यात्री मारे गए थे.
अमरनाथ हमला : मुस्लिम संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग, बस चालक को पुरस्कार
जम्मू-कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों में शामिल सुरक्षा एजेंसियों से कहा गया है कि वे सुरक्षा योजनाओं को पूरी ताकत और उर्जा के साथ लागू करें. अब तक 1.86 लाख से अधिक श्रद्धालु हिमालय में स्थित पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं.