संविधान में संशोधन कर मुसलमानों को मिले आरक्षण

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संसद में संविधान संशोधन विधेयक लाने की मांग की है और उसे समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से पूर्ण समर्थन दिए जाने का भरोसा दिलाया है. अखिलेश ने आज यहां अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के. रहमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संसद में संविधान संशोधन विधेयक लाने की मांग की है और उसे समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से पूर्ण समर्थन दिए जाने का भरोसा दिलाया है.

अखिलेश ने आज यहां अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के. रहमान खान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार संसद में संविधान संशोधन विधेयक लाये. सपा सरकार का साथ देने के लिए तैयार है.

इससे पूर्व संवाददाता सम्मेलन में मौजूद उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने भी मुसलमानों के आरक्षण को सच्चर समिति की सिफारिशों की रुह (आत्मा) बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार संसद में इस संबंध में प्रस्ताव लेकर आये और फिर देखे कि कौन सा दल इसके हक में है अथवा कौन इसके विरोध में.

केंद्रीय मंत्री रहमान खां ने आरक्षण को मुसलमानों का हक बताते हुए कहा कि कर्नाटक और केरल में पहले ही मुसलमानों को आरक्षण मिल रहा है और आंध्र प्रदेश में आरक्षण का मामला अदालत ने तकनीकी खामियों के आधार पर निरस्त किया है, न कि संवैधानिक आधार पर.

उन्होंने कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और जैसे ही अदालत का निर्णय आ जाता है, केंद्र सरकार वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में किये गये अपने वादों के अनुसार आगे का कदम उठायेगी.

Next Article

Exit mobile version