अमरनाथ आतंकी हमला : महिला की इलाज के दौरान मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई

श्रीनगर : कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले में घायल हुई एक महिला श्रद्धालु की एक सुबह एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 वर्षीय ललिता ने यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 10:42 AM

श्रीनगर : कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले में घायल हुई एक महिला श्रद्धालु की एक सुबह एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 वर्षीय ललिता ने यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इसके साथ ही 10 जुलाई को हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ तीर्थयात्रियों की एक बस पर हमला कर दिया था जिसमें सात श्रद्धालु मारे गए थे और 19 अन्य लोग घायल हो गए थे. वर्ष 2001 के बाद से यह इस वार्षिक तीर्थयात्रा पर सबसे भयानक हमला है.

अमरनाथ आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा, पढ़ें नेताओं की प्रतिक्रिया

Next Article

Exit mobile version