25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरनाथ हादसा : बिहार के 6 सहित 17 की मौत, हेल्‍पलाइन नंबर जारी, मृतकों की सूची यहां देखें

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में तीर्थयात्रियों से एक बस जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर गहरी खाई में गिर गयी. इस दुर्घटना में बिहार के 6 अमरनाथ यात्रियों सहित 17 लोगों की मौत हो गयी और 27 अन्‍य लोग घायल हो गये. प्रशासन ने मृतकों और घायलों की जानकारी साझा करने के लिए हेल्‍पलाइन […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में तीर्थयात्रियों से एक बस जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर गहरी खाई में गिर गयी. इस दुर्घटना में बिहार के 6 अमरनाथ यात्रियों सहित 17 लोगों की मौत हो गयी और 27 अन्‍य लोग घायल हो गये. प्रशासन ने मृतकों और घायलों की जानकारी साझा करने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर 091-2560401 और 0191-2542000 है.

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों का ताल्लुक उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, असम, हरियाणा और मध्य प्रदेश से था. रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस आज अपराह्न फिसलकर रामबन के नचलाना इलाके में एक नाले में गिर गयी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सड़क परिवहन निगम (जेकेएसआरटीसी) की बस 3,603 तीर्थयात्रियों को जम्मू से बालटाल और पहलगाम के आधार शिविरों तक ले जा रही बसों के काफिले में शामिल थी. ये दोनों शिविर दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के रास्ते में हैं.

घटना में दो महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गयी और करीब 25 लोग जख्मी हैं. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ उपचार के लिए 19 जख्मी लोगों को हवाई मार्ग से जम्मू ले जाया जा रहा है जबकि आठ अन्य को बनिहाल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने बचाव अभियान चलाकर शवों और घायल लोगों को नाले से बाहर निकाला.

एसकेआईएमएस अस्‍पताल, श्रीनगर में भर्ती घायलों के नाम

1. चांदपती देवी (45) – दीनापुर, सुल्‍तानपुर.

2. सतेश रावल (32) – पानीपत, हरियाणा.

3. दीपाकर दास (25) – असम, गुवाहाटी.

4. नरीश डुबेजा (39) – हरियाणा.

5. सतविंदर तिवारी (46) – ग्‍वालियर, मध्‍य प्रदेश.

6. विजय कुमार (57) – बिहार.

7. चेतन मिश्रा (35) – फरीदाबाद, हरियाणा.

8. देवी सिंह (45) – शिमला, हिमाचल प्रदेश.

एसएमजीएस अस्‍पताल, जम्‍मू में भर्ती घायलों के नाम

1. रजत कुमार (27) – बिहार.

2. धीरज कुमार (35) – गाजियाबाद.

3. सुरेंद्र सिंह (25) – पानीपत, हरियाणा.

4. दिनेश सिंह (25) – राजस्‍थान.

5. रचित शर्मा (27) – दिल्‍ली.

6. चंद्रप्रकाश – इंदौर.

7. बाबी देवी (50) – बिहार.

8. रेखा देवी (60) – पटना, बिहार.

9. गिरिराज तोमर (27) – ग्‍वालियर, मध्‍य प्रदेश.

10. हरिओम शर्मा (33) – भरतपुर, राजस्‍थान.

11. गोपी शंकर शर्मा (38) – भरतपुर राजस्‍थान.

12. पंकज खुसवा (33) – ग्‍वालियर, मध्‍य प्रदेश.

13. विपल जोशी (22) – इंदौर, मध्‍य प्रदेश.

14. रणजीत कुमार (27) – बिहार.

15. रविंद्र सिंह (36) – मोदीनगर, उत्तर प्रदेश.

16. शिशुपाल (35) – राजस्‍थान.

17. गोकुपचंद सैनी (44) – राजस्‍थान.


हादसे में मृत तीर्थयात्रियों के नाम

1. पवन कुमार, पिता – दीनानाथ प्रसाद, बिहार.

2. दिलीप कुमार, पिता – दीनानाथ प्रसाद, बिहार.

3. रोहित कुमार, पिता – श्‍याम प्रसाद, पटना, बिहार.

4. सागर कुमार, पिता – प्रदीप प्रसाद, बिहार.

5. राम करण शर्मा, पिता – गगन सहाय, जयपुर, राजस्‍थान.

6. शैलेंद्र सिंह, पिता – बलराम सिंह, राजस्‍थान.

7. रविंद्र सिंह, पिता – रघुवीर सिंह, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश.

8. रविंद्र सिंह, पिता राजेंद्र सिंह, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश.

9. राहुल कुमार, पिता – दिलीप सिंह, दानापुर कैंट, बिहार.

10. मीना देवी, पति – जुहर साहू, दानापुर, बिहार.

11. सिकंदर, पिता – प्रीतम, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश.

12. शीशपाल सैनी, पिता – गणपत राम, नवलगढ़, राजस्‍थान.

13. दर्शन सिंह, पिता – चज्‍जु राम, बिसना, राजस्‍थान.

14. गोगल चंद, पिता – घनश्‍याम.

15. रचित शर्मा, पिता – एच एल शर्मा, हौज खास, नयी दिल्‍ली.

16. चंदर कुमार.

17. 28 साल का एक और पुरुष, जिसकी शिनाख्‍त नहीं हो पायी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, गृहमंत्री राजनाथ ने महबूबा से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जाहिर किया है. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में बस हादसे के कारण अमरनाथ यात्रियों के मारे जाने को लेकर बहुत दुखी हूं. मैं मृत लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर में हुए बस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और हालात की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें