नीलेकणि, अनंत के बीच बहस के दौरान हंगामा
बेंगलुरु:दक्षिण बेंगलुरु सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नंदन नीलेकणि और भाजपा के अनंत कुमार के बीच शनिवार को राजनीतिक बहस के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब दोनों पार्टियों के समर्थकों ने हंगामा कर दिया, जिससे आयोजकों को कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा. अनंत कुमार ने जब मनमोहन सिंह सरकार पर हमला करने […]
बेंगलुरु:दक्षिण बेंगलुरु सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नंदन नीलेकणि और भाजपा के अनंत कुमार के बीच शनिवार को राजनीतिक बहस के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब दोनों पार्टियों के समर्थकों ने हंगामा कर दिया, जिससे आयोजकों को कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा. अनंत कुमार ने जब मनमोहन सिंह सरकार पर हमला करने के लिए आंकड़े पेश करना शुरू किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता बेचैन हो गये और नारेबाजी शुरू कर दी. इसके जवाब में भाजपा कार्यकर्ता ने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाये. इतने में हंगामा शुरू हो गया.
बीपीएसी की थी पहल
बेंगलुरु पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (बीपीएसी) की ओर से आयोजित बहस का संचालन जैव प्रौद्योगिकी कंपनी ‘बायोकॉम’ प्रमुख किरण मजूमदार शॉ कर रही थीं. बीपीएस नागरिकों की सामूहिक पहल है जिसका उद्देश्य बेहतर बेंगलुरु का निर्माण और नागरिकों का जीवन स्तर सुधारना है.
नीलेकणि पर कन्नड़ बोलने का दबाव
जब नंदन नीलेकणि बोल रहे थे तो दर्शकों में शामिल कुछ लोगों ने नारेबाजी करते हुए मांग की कि वह कन्नड़ में बोलें. नीलेकणि और कुमार के अलावा मंच पर आप उम्मीदवार नीना नायक और जदएस प्रत्याशी आर मनोरमा भी थे. कुमार ने कहा कि 10 सालों में अर्थव्यवस्था किस तरह से धराशायी हुई है लेकिन कांग्रेस समर्थकों को सुनने का धैर्य नहीं है. उधर दूसरी ओर यद्यपि कांग्रेस प्रत्याशी नंदन नीलेकणि ने कुमार पर विषय से भटकने का आरोप लगाया.
कांग्रेस कभी भी वास्तविक मुद्दों जैसे महंगाई, आर्थिक संकट, बांग्लादेश और चीन सीमा पर सुरक्षा असफलता, आतंकवाद और देश में माओवादी हमलों पर चरचा नहीं करना चाहते.
अनंत कुमार, प्रत्याशी बेंगलुरु दक्षिण