राष्‍ट्रपति चुनाव: बोलीं मायावती- चुनाव कोई भी जीते, राष्ट्रपति एक दलित ही होगा

undefined नयी दिल्ली : देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार सुबह से मतदान जारी है. नये राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रामनाथ कोविंद को मैदान में उतारा है जबकि विपक्षी पार्टियों की संयुक्त उम्मीदवार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार हैं. पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही दलित को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 12:12 PM

undefined

नयी दिल्ली : देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार सुबह से मतदान जारी है. नये राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रामनाथ कोविंद को मैदान में उतारा है जबकि विपक्षी पार्टियों की संयुक्त उम्मीदवार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार हैं. पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही दलित को उम्मीदवार के रूप में चुना है जिसको लेकर लगातार बयानबाजी का दौर जारी है.

झारखंड विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव का वोटिंग LIVE : रघुवर ने डाला वोट कहा, संजीव सिंह भी वोट डालने पहुंचे

इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि चुनाव कोई भी जीते, राष्ट्रपति दलित ही होगा…उन्होंने कहा कि यह देन बाबा साहेब अंबेडकर की है, माननीय कांशीराम जी की है और बहुजन समाज पार्टी की है… संसद पहुंची मायावती ने कहा कि कोई मायने नहीं रखता है कि जीत किसकी होगी, राष्ट्रपति अनुसूचित जाति से होगा. हमारे आंदोलन और पार्टी के लिए यह बड़ी जीत है.

मायावती के बयान पर सांसद राजीव प्रताप रूढी ने कहा कि राष्‍ट्रपति देश का होता है. किसी जाति विशेष का नहीं. यहां उल्लेख कर दें कि मायावती विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन कर रही हैं. मीरा कुमार और रामनाथ कोविंद को पार्टियों ने दलित उम्मीदवार के तौर पर प्रचारित किया है.

#Bihar:राष्ट्रपति चुनाव : मतदान के लिए विधानसभा पहुंचने लगे विधायक


प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी, राहुल, अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया

राष्ट्रपति पद के लिये आज हो रहे मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान किया. प्रधानमंत्री ने संसद भवन में स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. राष्ट्रपति पद के लिये हो रहे मतदान में मुकाबला राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और कांग्रेस नीत विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच है. प्रधानमंत्री के अलावा मतदान करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रमुख हैं. अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद क्षेत्र के नारनपुरा सीट से विधायक हैं. राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, बसपा प्रमुख मायावती शामिल हैं. अभिनेता एवं सांसद परेश रावल एवं हेमा मालिनी ने भी आज सुबह मतदान किया.

Next Article

Exit mobile version