17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पढ़ाने होंगे स्टूडेंट्स की मरजी के टॉपिक, सीबीएसइ जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन

सीबीएसइ ने प्रिंसिपल के क्लास लेने का तैयार किया नोटिफिकेशन. इसी हफ्ते भेजा जायेगा सभी स्कूलों को क्लासरूम में अब सिर्फ टीचर ही नहीं पढ़ाने आयेंगे, बल्कि प्रिंसिपल सर की भी क्लास होगी. प्रिंसिपल सर भी अब क्लास रूम में स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे. प्रिंसिपल सर की क्लास बोरिंग नहीं होगी, क्योंकि वे वहीं पढ़ायेंगे, […]

सीबीएसइ ने प्रिंसिपल के क्लास लेने का तैयार किया नोटिफिकेशन. इसी हफ्ते भेजा जायेगा सभी स्कूलों को
क्लासरूम में अब सिर्फ टीचर ही नहीं पढ़ाने आयेंगे, बल्कि प्रिंसिपल सर की भी क्लास होगी. प्रिंसिपल सर भी अब क्लास रूम में स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे. प्रिंसिपल सर की क्लास बोरिंग नहीं होगी, क्योंकि वे वहीं पढ़ायेंगे, जो स्टूडेंट्स की मरजी होगी.
कुछ ऐसा ही बदलाव स्कूल के एकेडमिक कैलेंडर में होने जा रहा है. सीबीएसइ जल्द ही प्रिंसिपल के नाम का यह नोटिफिकेशन जारी करेगा. नोटिफिकेशन के अनुसार हर स्कूल के प्रिंसिपल को हफ्ते में छह क्लास लेना है. हर दिन एक पीरियड में प्रिंसिपल को खुद स्टूडेंट्स से रूबरू होना है.
अनिवार्य होगा प्रिंसिपल का क्लास लेना
हर दिन एक पीरियड पढ़ाना प्रिंसिपल के लिए अनिवार्य होगा. क्लास भी चलेगी, तो वह स्टूडेंट्स की मरजी की. जो स्टूडेंट्स चाहेंगे, वहीं प्रिंसिपल को पढ़ाना होगा. इसमें कोर्स के साथ अन्य दूसरे कोई भी टॉपिक हो सकता है. ज्ञात हो कि अभी भी कई स्कूलों में प्रिंसिपल की क्लासेज चलती हैं. लेकिन यह प्रिंसिपल के खुद के इंटरेस्ट होता है.
सीबीएसइ के अनुसार प्रिंसिपल अगर क्लास लेंगे, तो स्टूडेंट्स खुद को सहज महसूस करेंगे. अक्सर देखा जाता है कि स्कूल में प्रिंसिपल के साथ स्टूडेंट्स हमेशा डरे सहमे रहते हैं. इससे स्कूल का माहौल सही नहीं रहता है. अगर एक पीरियड में प्रिंसिपल आयेंगे, तो स्टूडेंट्स के साथ फ्रेंडली होंगे.
सीबीएसइ का मकसद
क्लास में प्रिंसिपल से रूबरू हाेने से स्टूडेंट्स फ्रेंडली होंगे
किसी भी बात को प्रिंसिपल से शेयर कर पायेंगे
प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स के बीच की दूरी समाप्त होगी
टीचर्स का फीडबैक आसानी से प्रिंसिपल को मिल जायेगा एकेडमिक पढ़ाई से कुछ हट कर स्टूडेंट्स को जानने का मौका मिलेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें