राष्ट्रपति चुनाव : वक्त से पहले पहुंचने की पुरानी आदत है पीएम नरेंद्र मोदी की
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में मतदान के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चुनाव अधिकारियों को जल्दी पहुंचकर आश्चर्य में डाल दिया. पीएम मोदी मतदान शुरू होने से 10 मिनट पहले ही पहुंच गये जिसे देख पोलिंग ऑफिसर हैरान रह गये. खबरों की मानें तो इस दौरान पीएम मोदी काफी […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में मतदान के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चुनाव अधिकारियों को जल्दी पहुंचकर आश्चर्य में डाल दिया. पीएम मोदी मतदान शुरू होने से 10 मिनट पहले ही पहुंच गये जिसे देख पोलिंग ऑफिसर हैरान रह गये. खबरों की मानें तो इस दौरान पीएम मोदी काफी हल्के मूड में थे. अपनी समय की पाबंदी को लेकर उन्होंने चुनाव अधिकारियों से मजाक भी किया.
राष्ट्रपति चुनाव: बोलीं मायावती- चुनाव कोई भी जीते, राष्ट्रपति एक दलित ही होगा
पीएम मोदी को समय से पहले पहुंचा देख पोलिंग अधिकारी सकते में आ गये, लेकिन पीएम भी मजाक के मूड में थे. समय पूर्व पहुंचे पीएम मोदी ने अधिकारियों से बात की और उन्हें बताया कि वह अपने स्कूल में भी 10 मिनट पहले ही पहुंच जाते थे. तय समय से कुछ पहले पहुंचना उनकी आदत में शामिल है.
समय पूर्व पहुंचने पर भी पीएम मोदी ने वहां इंतजार किया और तय समय पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां उल्लेख कर दें कि राष्ट्रपति पद के लिये हो रहे मतदान में मुकाबला राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और कांग्रेस नीत विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच है.
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मतदान करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रमुख हैं. अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद क्षेत्र के नारनपुरा सीट से विधायक हैं. राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, बसपा प्रमुख मायावती शामिल हैं. अभिनेता एवं सांसद परेश रावल एवं हेमा मालिनी ने भी मतदान किया.