VIDEO: बीटिंग रिट्रीट करते हुए धड़ाम से गिरा पाकिस्तानी जवान, खूब हंसे लोग, वीडियो वायरल

नयी दिल्ली : बॉर्डर पर हुसैनीवाला में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान का एक जवान काफी जोश में नजर आ रहा था लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके. दरअसल, जोश में जवान खुद को संभाल नहीं सका और दर्शकों की भीड़ के बीच बीटिंग करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 1:19 PM

नयी दिल्ली : बॉर्डर पर हुसैनीवाला में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान का एक जवान काफी जोश में नजर आ रहा था लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके. दरअसल, जोश में जवान खुद को संभाल नहीं सका और दर्शकों की भीड़ के बीच बीटिंग करते हुए लड़खड़ा कर गिर पड़ा. पाकिस्तानी जवान का ऐसा हाल देखकर वहां पर मौजूद दर्शक ठहाके लगाने लगे और पाकिस्तान की हूटिंग करने लगे. पाकिस्तानी जवान का भरी सभा में गिरने का यह वीडियो वायरल हो चला है. लोग पाक जवान के कारनामे को खूब शेयर कर रहे हैं.

गजबः भारतीय सेना की जवाबी कार्रवार्इ के बाद पाकिस्तान के चार सैनिक नदी में डूबे

खबरों की मानें तो रविवार की शाम हुसैनीवाला में बीटिंग रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान जवान फिसलकर गिर गया जिसका वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया. इस दौरान भारत और पाकिस्तान दोनों देशो की ओर से बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. लेकिन यहां पाकिस्तानी जवान की दाद देनी होगी क्योंकि गिरने के बाद भी उसने सेरेमनी नहीं छोड़ी और उठकर दोबारा सेरेमनी में अपने हाव भाव दिखाने लगा.

यहां देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version