17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शशिकला को जेल में मिल रहीं सुविधाओं का खुलासा करने वाली डी रूपा का हुआ ट्रांसफर, जानें कुछ खास बातें

एआईएडीएके प्रमुख वीके शशिकला जेल में किस तरह सुविधाओं के साथ रह रहीं हैं इस बात का खुलासा करने वाली पुलिस अधिकारी डी रूपा का ट्रांसफर कर दिया गया है. रूपा ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया था कि शशिकला को जेल में तमाम सुविधाएं दो करोड़ रुपये घूस देने के बाद मिल रहीं […]

एआईएडीएके प्रमुख वीके शशिकला जेल में किस तरह सुविधाओं के साथ रह रहीं हैं इस बात का खुलासा करने वाली पुलिस अधिकारी डी रूपा का ट्रांसफर कर दिया गया है. रूपा ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया था कि शशिकला को जेल में तमाम सुविधाएं दो करोड़ रुपये घूस देने के बाद मिल रहीं हैं. उनके खुलासे के बाद डीआई सत्यनारायण राव सवालों के घेरे में आ गये थे.

रूपा के खुलासे के बाद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जांच के आदेश दिये थे लेकिन बाद में उन्होंने कहा था कि सीधे मीडिया से बात करना सही कदम नहीं था इसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हालांकि रूपा ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने 10 जुलाई को जेल का निरीक्षण करने के बाद जो रिपोर्ट बनायी उसे मीडिया में लीक किया. हालांकि शशिकला के बारे में हुए खुलासे के बाद राव का स्थानांतरण कर दिया गया था, जबकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि शशिकला को किसी तरह की विशेष सुविधा दी जा रही है, उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया था. रूपा ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया था कि स्टांप पेपर फ्राड मामले में जेल में बंद अब्दुल करीम तेलगी को भी जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.
जानें कौन हैं डी रूपा
शशिकला को जेल में मिल रहीं सुविधाओं के खिलाफ बोलने वाली डी रूपा भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं. वे कर्नाटक के दावनगेरे की रहने वाली हैं. उन्होंने विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ली है. उनके पति मुनीश मौदगिल कर्नाटक में सिविल सेवा के अधिकारी हैं. अपने 17 साल के सेवाकाल में रूपा को हमेशा लो प्रोफाइल की ही पोस्टिंग मिली. रूपा के बारे में कहा जाता है कि वह मीडिया का प्रयोग ज्यादा करती हैं. वे ट्‌वीट करती हैं, अखबारों में कॉलम लिखती हैं और न्यूज चैनल्स को बाइट भी देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें