23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेंकैया नायडू को NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्‍मीदवार, शाह ने किया ऐलान

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिये भाजपा नीत राजग के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. शाह ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में राजग के उपराष्ट्रपति पद […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिये भाजपा नीत राजग के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. शाह ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में वेंकैया नायडू का चयन किया गया.

उन्होंने बताया कि वेंकैया कल सुबह 11 बजे उपराष्ट्रपति पद के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि इस बारे में राजग के सभी सहयोगियों को बताया गया है और सभी ने इसका स्वागत किया है. वेंकैया नायडू आज देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक है और इसिलए सम्पूर्ण राजग ने उनके नाम का स्वागत किया है.

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और बैठक समाप्त होने के बाद शाह ने इसकी घोषणा की. शाह ने कहा कि वेंकैया नायडू पार्टी के वरिष्ठतम नेता हैं और उन्होंने आपना सार्वजनिक जीवन 1970 से शुरू किया था. विद्यार्थी परिषद से आगे बढ़ते हुए उन्होंने जे पी आंदोलन में सक्रियता से हिस्सा लिया. वे आंध्रप्रदेश भाजपा युवा इकाई के अध्यक्ष भी रहे.

वेंकैया भाजपा महासचिव और दो बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. वे चार बार राज्य सभा के सदस्य रहे. उनका 25 वर्षो का सुदृढ कार्यकाल रहा है. वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे और अभी शहरी विकास एवं सूचना प्रसारण मंत्री हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक किसान परिवार से आने वाले वेंकैया नायडू ने छोटे पदों से आगे बढ़ते हुए देश की सेवा की.

यह पूछे जाने पर कि उपराष्ट्रपति पद के लिये सर्वानुमति की कोई संभावना है, शाह ने कहा कि विपक्ष ने पहले ही उपराष्ट्रपति पद के लिये अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है और अगर उन्हें सर्वानुमति बनानी होती तो वे थोड़ा इंतजार करते. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नीत विपक्षी दलों ने गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें