कश्मीर: अनंतनाग में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, 6 महीने में 100 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट
श्रीनगर: कश्मीर के अनंतनाग के वनिहामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शव को बरामद कर लिया जिनके पास से एक एसएलआर, एके-47 और एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद हुए हैं. कहीं आतंकियों के रडार पर तो नहीं यूपी विधानसभा, पढिए… आतंकियों […]
श्रीनगर: कश्मीर के अनंतनाग के वनिहामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शव को बरामद कर लिया जिनके पास से एक एसएलआर, एके-47 और एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद हुए हैं.
कहीं आतंकियों के रडार पर तो नहीं यूपी विधानसभा, पढिए…
आतंकियों की पहचान शौकत लौहार, मुदस्सिर और जिब्रान के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि शौकत और मुदस्सिर स्थानीय आतंकी हैं, जबकि जिब्रान पाकिस्तान का रहने वाला है. सोमवार शाम ऑपेरशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्त तौर पर चलाया था.
उद्धव का भाजपा पर तंज : गोरक्षकों में है दम तो आतंकियों से जाकर भिड़ें
खबरों की मानें तो सोमवार शाम को 7 बजे सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि कुछ आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं जिसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. रात करीब 9 बजे सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया. इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
गौर हो कि 15 जुलाई को भी त्राल में सुरक्षाबलों ने ऐसी ही कार्रवाई में तीन जैश के आतंकियों को मार गिराया था. पिछले छह महीनों में सुरक्षाबलों ने करीब 100 आतंकियों को मार गिराया है.