बाल गंगाधर तिलक के परपोते के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

पुणे : बाल गंगाधर तिलक के परपोते रोहित तिलक के खिलाफ एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और ‘अप्राकृतिक ‘ सेक्स के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. कांग्रेस नेता के खिलाफ कल देर रात मामला दर्ज किया गया.रोहित स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 12:09 PM

पुणे : बाल गंगाधर तिलक के परपोते रोहित तिलक के खिलाफ एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और ‘अप्राकृतिक ‘ सेक्स के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. कांग्रेस नेता के खिलाफ कल देर रात मामला दर्ज किया गया.रोहित स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक का परपोता और दिवंगत जयंतराव तिलक का पोता है.

जयंतराव कांग्रेसी नेता और संसद सदस्य थे. पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय महिला शिकायतकर्ता और रोहित एक दूसरे को कई वर्षों से जानते थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ ‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रोहित ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया. ‘ ‘

पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ बलात्कार , अप्राकृतिक यौनाचार, जानबूझ कर चोट पहुंचाने, शांति उल्लंघन करने के इरादे से अपमान करने और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है. रोहित ने भाजपा के गिरिश बापट के खिलाफ पुणे में कसबा पीठ सीट से 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लडा था.

Next Article

Exit mobile version