17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने राहुल, पवार, चव्हाण पर बोला हमला

अमरावती/अकोला/नांदेड (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दागी नेता अशोक चव्हाण को टिकट दिए जाने को लेकर नरेन्द्र मोदी ने आज राहुल गांधी की आलोचना की और राकांपा प्रमुख शरद पवार पर राज्य में किसानों की आत्महत्या पर रोक लगाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. नांदेड में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए […]

अमरावती/अकोला/नांदेड (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दागी नेता अशोक चव्हाण को टिकट दिए जाने को लेकर नरेन्द्र मोदी ने आज राहुल गांधी की आलोचना की और राकांपा प्रमुख शरद पवार पर राज्य में किसानों की आत्महत्या पर रोक लगाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.

नांदेड में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस को यह बयान देने के लिए ‘बेशर्म’ बताया कि कोई भी कानून चव्हाण को चुनाव लडने से नहीं रोकता है. उन्होंने कहा, ‘‘शहजादा (राहुल) का कहना है कि वह भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेंगे और मामले में कार्रवाई की जाएगी, पर चव्हाण को टिकट दिया गया.

चव्हाण को टिकट देने को लेकर कांग्रेस की खिल्ली उडाते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के लिए टिकट देना कार्रवाई करने जैसा है. उनके कैसे आदर्श उम्मीदवार हैं.’’उन्होंने मुंबई के आदर्श हाउसिंग घोटाले का हवाला देते हुए यह बात कही जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री का नाम उछला था.

उन्होंने कहा, ‘‘कारगिल में शहीद होने वाले नायकों और उनकी विधवाओं पर क्या कोई घोटाला करने की सोच सकता है? यह मुंबई की एक इमारत या सास ससुर को फ्लैट देने के बारे में नहीं है.’’आदर्श घोटाले पर कार्रवाई का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि 16 मई के बाद नई सरकार के सत्ता में आने पर कोई नहीं बच सकता.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अमरावती में कहा कि क्षेत्र में किसानों की जान बचाने के लिए पवार ने बहुत कम काम किया है, जहां काफी संख्या में किसानों ने आत्महत्या की है. उन्होंने मतदाताओं से भारत और महाराष्ट्र को राकांपा से मुक्त कराने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें