नौ साल की लड़की को डाक्टरेट की मानद उपाधि
कोयम्बटूर : शहर की नौ साल की लड़की को लैपटाप के हिस्सों को सबसे तेजी से अलग-अलग करने और एकसाथ जोडने (असेंबल) की उपलब्धि के लिए ब्रिटेन की वर्ल्ड रिकार्ड्स यूनीवर्सिटी द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. आईटी साल्यूशंस फर्म चलाने वाले उसके पिता प्रभु महालिंगाम ने आज यहां संवाददाताओं से कहा […]
कोयम्बटूर : शहर की नौ साल की लड़की को लैपटाप के हिस्सों को सबसे तेजी से अलग-अलग करने और एकसाथ जोडने (असेंबल) की उपलब्धि के लिए ब्रिटेन की वर्ल्ड रिकार्ड्स यूनीवर्सिटी द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
आईटी साल्यूशंस फर्म चलाने वाले उसके पिता प्रभु महालिंगाम ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि कोइलपलयम में चौथी कक्षा में पढने वाली पी आदर्शिनी को रिकार्ड तोडने वाली प्रस्तुति के लिए वियतनाम के हो चि मिन्ह शहर में डिग्री से सम्मानित किया गया.