नयी दिल्ली : मंगलवार को संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हंगामेदार रही. बीएसपी प्रमुख मायावती राज्यसभा में सहारनपुर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए अपनी बात रखी रही थीं, लेकिन उपसभापति ने जब उन्हें अपनी बात जल्दी खत्म करने को कहा, तो वह आग बबूला हो गयीं… इस दौरान उन्होंने इस्तीफे तक की धमकी दे डाली. मायावती ने आरोप लगाया कि उन्हें सदन में बोलने से रोका जा रहा है.
राष्ट्रपति चुनाव : उप्र में सपा का वोट बंटा, शिवपाल ने कहा-नेताजी के कहने पर कोविंद को दिया वोट
भारतीय जनता पार्टी एंड कंपनी व आरएसएस लोगों को गुमराह कर रहा है : मायावती