मायावती ने दी इस्तीफे की धमकी, पढ़ें सदन में बसपा प्रमुख क्यों हो गयीं आगबबूला

नयी दिल्ली : मंगलवार को संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हंगामेदार रही. बीएसपी प्रमुख मायावती राज्यसभा में सहारनपुर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए अपनी बात रखी रही थीं, लेकिन उपसभापति ने जब उन्हें अपनी बात जल्दी खत्म करने को कहा, तो वह आग बबूला हो गयीं… इस दौरान उन्होंने इस्तीफे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 1:46 PM

नयी दिल्ली : मंगलवार को संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हंगामेदार रही. बीएसपी प्रमुख मायावती राज्यसभा में सहारनपुर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए अपनी बात रखी रही थीं, लेकिन उपसभापति ने जब उन्हें अपनी बात जल्दी खत्म करने को कहा, तो वह आग बबूला हो गयीं… इस दौरान उन्होंने इस्तीफे तक की धमकी दे डाली. मायावती ने आरोप लगाया कि उन्हें सदन में बोलने से रोका जा रहा है.

राष्‍ट्रपति चुनाव: बोलीं मायावती- चुनाव कोई भी जीते, राष्ट्रपति एक दलित ही होगा
इस वाकया के बाद गुस्से में मायावती सदन से बाहर चली गयी. उनके समर्थन में पूरे विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सहारनपुर में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया गया. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सूबे में दलितों पर अत्याचार हो रहा है.

राष्ट्रपति चुनाव : उप्र में सपा का वोट बंटा, शिवपाल ने कहा-नेताजी के कहने पर कोविंद को दिया वोट

मायावती ने अपने सहारनपुर दौरे के समय सरकार के रवैये को लेकर सवाल उठाये. अभी वह अपनी बात रख ही रही थीं कि उपसभापति पीजे कुरियन ने घंटी बजाकर उन्हें बात जल्दी खत्म करने का इशारा कर दिया जिससे मायावती नाराज हो गयी. उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने से क्यों रोका जा रहा है ? इस पर उनकी उपसभापति से नोंक-झोंक हो गयी. इसके बाद मायावती ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर उन्हें बोलने से रोका जाएगा तो वह राज्यसभा से इस्तीफा दे देंगी.

भारतीय जनता पार्टी एंड कंपनी व आरएसएस लोगों को गुमराह कर रहा है : मायावती

सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि वह राज्यसभा में समाज के कमजोर वर्ग के बारे में बात करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘लानत है…अगर मैं अपने समाज की बात सदन में नहीं रख सकती तो मुझे सदन में रहने का अधिकार नहीं है. यही कारण है कि मैंने राज्यसभा से इस्तीफा देना का फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version