उपराष्ट्रपति पद के लिए गोपालकृष्ण गांधी ने किया नामांकन दाखिल
नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस, जदयू और विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया. विपक्ष की 18 पार्टियों ने गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रुप में नामित किया है. उपराष्ट्रपति चुनाव : कांग्रेस का गेम प्लान, […]
नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस, जदयू और विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया. विपक्ष की 18 पार्टियों ने गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रुप में नामित किया है.
उपराष्ट्रपति चुनाव : कांग्रेस का गेम प्लान, नीतीश को उनके ही सैद्धांतिक भंवर में घेरने की तैयारी
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल ने संसद परिसर में अपना पर्चा भरा। इस मौके पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खडगे ने किया. कांग्रेस के अलावा विपक्षी पार्टियों के अन्य नेता जदयू के शरद यादव, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के डी राजा, राकांपा के तारिक अनवर और प्रफुल्ल पटेल तथा नेशनल कान्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला और द्रमुक की कनिमोई मौजूद थीं.
उपराष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के बारे में जानिए दस खास बातें
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव पांच अगस्त को होगा. गांधी राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू के खिलाफ चुनाव लड रहे हैं.