मुंबई : दक्षिण मुंबई में आज सुबह एक आइएएस दंपती के 18 वर्षीय बेटे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब आठ बजे मालाबार हिल क्षेत्र में नेपियन सी रोड स्थित दरिया महल इमारत से वह युवक कूद गया. वह आईएएस दंपति की एकमात्र संतान था.
अधिकारी ने बताया कि वह अपने मात-पिता के साथ मरीन लाइन्स इलाके में रह रहा था. उसके माता-पिता महाराष्ट्र में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे वह युवक घर से यह कहकर निकला था कि नेपियन सी रोड पर वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा है. तकरीबन साढे सात बजे मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने फोन किया कि उसने एक ऊंची इमारत के सामने किसी को गिरा हुआ देखा है. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उस युवक के शरीर को खून से लथपथ पाया. पुलिस उसे जे जे अस्पताल ले गयी जहां भर्ती से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया गया.उन्होंने बताया कि मालाबार हिल स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है.