सुनंदा पुष्कर मौत मामले में 20 जुलाई को होगी सुनवाई, मोबाइल से डिलिट किया गया है डाटा
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर के मौत मामले में 20 जुलाई को एक पीआईएल पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इस सुनवाई से पहले सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि फोरेसिंक जांच में यह बात सामने आयी है कि उनके मोबाइल फोन से कुछ डाटा डिलीट कर दिया गया है.जिस डाटा […]
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर के मौत मामले में 20 जुलाई को एक पीआईएल पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इस सुनवाई से पहले सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि फोरेसिंक जांच में यह बात सामने आयी है कि उनके मोबाइल फोन से कुछ डाटा डिलीट कर दिया गया है.जिस डाटा को डिलीट किया गया है वह फोटो के रूप में सुनंदा पुष्कर के मोबाइल में सेव था.
ऐसी जानकारी मिली है कि उनके बेटे शिव पुष्कर मेनन ने उनके मोबाइल फोन से उन तसवीरों को डिलीट किया है. सूत्रों का कहना है कि जांच में यह बात सामने आयी है कि सुनंदा को स्किन एलर्जी थी जिसके कारण वह रेशेस और एबरेशनंस की तसवीर लेकर रखती थीं. जब उनके बेटे शिव मेनन ने वह फोन स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को सौंपा तो मोबाइल से सारी तसवीरें हटा दीं.
जांच के दौरान फोन के डाटा की रिकवरी की गयी, जिनकी जांच की जा रही है. कुछ मैसेज को सुनंदा पुष्कर ने खुद ही डिलीट किया था.
चूंकि अबतक सुनंदा पुष्कर की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं सकी है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि जिस डाटा की रिकवरी की गयी है, वह मौत का रहस्य सुलझाने में अहम हो सकते हैं.
सूत्रों का कहना है कि जो लोग उनसे सोशल मीडिया में बात करते थे, उनसब से एसआईटी ने पूछताछ की है. जिनकी वीडियोग्राफी की गयी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जुलाई 2014 को रहस्यमयी तरीके से दिल्ली के एक होटल में मृत पायीं गयीं थीं. उसके एक दिन पहले ट्वीटर पर उनकी एक पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से झड़प हो गयी थी.