नयी दिल्ली : अमरनाथ यात्रा हिंदुओं के लिए काफी मायने रखता है. हिमालय की कंदराओं में गर्मी के मौसम में बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन के लिए देशभर के श्रद्धालु अमरनाथ जाते हैं. इस वर्ष अमरनाथ यात्रा पर कई संकट देखने को मिले. आतंकवादी हमले में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि एक बस दुर्घटना में करीब 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. वहीं दुर्गम रास्ते पर कई लोग दिल के दौरे से भी प्राण त्याग देते हैं.
कुल मिलाकर अमरनाथ यात्रा का दुर्गम है. रास्ते कंक्रीटों से भरे और बर्फबारी की परेशानियां लिए हुए हैं. आपको आज हम एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं जिसमें 1950 के दशक के अमरनाथ यात्रा का फिल्माया गया है. आजकल सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे 1930 का वीडियो बताया जा रहा है, जबकि संभवत: यह 1956 के आसपास का वीडियो है.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि अमरनाथ गुफा तक पहुंचने का मार्ग काफी दुर्गम है. समय के साथ-साथ मार्ग को काफी सरल बनाया गया है, जबकि कई वर्ष पूर्व यह मार्ग काफी जोखिम भरा था. समय के साथ रास्ते की मुश्किलों में आतंकवाद भी सुमार होता गया. पिछले कई सालों से अमरनाथ यात्रा पर आतंक का खतरा मंडराता रहा है.
इस वर्ष आतंकवादियों ने अपने नापाक इरादों को श्रद्धालुओं की जान से अंजाम दिया. कई श्रद्धालु घायल हुए और कइ मौत के मुंह में समा गये. कइयों दशक से चले आ रहे अमरनाथ यात्रा पर यह तीसरी बार आतंकी हमला है.
अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होते हैं. कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट होते हैं. आराम शिविर में यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं. यहां यात्री रात में आराम करते हैं. प्रशासन और अन्य धार्मिक संस्थाओं द्वारा यहां पर यात्रियों के रुकने और भोजन की व्यवस्था की जाती है. यहां यात्रियों को बेवजह बाहर निकलने की मनाही होती है.