चौकी पर फोन का इस्तेमाल करने पर डांटने से नाराज जवान ने मेजर को मारी गोली, मौत
श्रीनगर : उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर की अग्रिम चौकी पर कथित तौर पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए डांटने पर सेना के एक जवान ने अपनी इकाई के अधिकारी की आज कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि […]
श्रीनगर : उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर की अग्रिम चौकी पर कथित तौर पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए डांटने पर सेना के एक जवान ने अपनी इकाई के अधिकारी की आज कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि उरी सेक्टर के बटशर चौकी पर जवान के साथ मेजर शिखर थापा की कहासुनी हुई जिसके बाद गुस्से में जवान ने उन्हें गोली मार दी.
जवान द्वारा अधिकारी की हत्या की पुष्टि करते हुए एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रवक्ता ने कहा, ‘हम विवरण की जांच कर रहे हैं.’ उन्होंने अधिक ब्यौरा नहीं दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जवान द्वारा अग्रिम चौकी पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर अधिकारी और जवान के बीच कहासुनी हुई.
मेजर थापा ने सैनिक को डांटा और आगे की अनुशासनात्मक कार्वाई को लेकर उसे चेताया. अधिकारी ने कहा कि फटकार से गुस्सा हुए सैनिक ने अपनी सर्विस राइफल से अधिकारी पर कुछ गोलियां चलायीं जिससे उनकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि अन्य जवानों ने उसपर काबू पाया और उसकी राइफल उससे दूर कर दी. मेजर थापा धर्मशाला के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी और बेटा है.