Loading election data...

बोले मुलायम- चीन ने पाकिस्तान की जमीन में गाड़ दिया है एटम बम, हमले की कर चुका है तैयारी

नयी दिल्ली: पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में चीन के साथ विवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा है कि चीन भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है. हमें पाकिस्तान से ज्यादा चीन से खतरा है. काफी दिनों बाद पुराने अंदाज में दिखे मुलायम सिंह ने कहा कि तिब्बत चीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 2:03 PM

नयी दिल्ली: पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में चीन के साथ विवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा है कि चीन भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है. हमें पाकिस्तान से ज्यादा चीन से खतरा है. काफी दिनों बाद पुराने अंदाज में दिखे मुलायम सिंह ने कहा कि तिब्बत चीन के हाथों सौंपकर हमने गलती की है.

भारत एक बड़ी ताकत, चीन को मान लेना चाहिए : पूर्व अमेरिकी मंत्री

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने चीन को भारत का सबसे बडा दुश्मन बताते हुए दावा किया कि यह पडोसी देश भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है और भारत पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार इस विषय पर उनकी बात नहीं सुन रही और उठाये जाने वाले कदमों पर राय नहीं ले रही.

यादव ने लोकसभा में शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा, ‘ ‘मैं बीस साल से सावधान करता आ रहा हूं और हर साल इस बारे में इस सदन में बोलता हूं कि चीन से भारत को बहुत खतरा है. चीन भारत के खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है और हिंदुस्तान पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका है. ‘ ‘ उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान से नहीं चीन से खतरा है. उसने पाकिस्तान को भी अपने साथ मिला लिया है. नेपाल पर भी चीन की नजर है.

VIDEO : चाईना बॉर्डर पर भारत ने कड़ी की सुरक्षा, पुणे से मिलिट्री ट्रेन रवाना

यादव ने सरकार को आगाह करते हुए यह दावा भी किया, ‘ ‘सूचना मिली है कि चीन ने पाकिस्तान की जमीन में एटम बम गाड़ दिया है. हमें नहीं पता कि सरकार के पास यह सूचना है या नहीं.’ ‘ सपा नेता ने कहा कि तत्कालीन सरकारों की सबसे बड़ी भूल रही कि तिब्बत पर चीन का कब्जा होने दिया. तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा पूरी तरह भारत के साथ रहे और आज भी भारत के साथ हैं, लेकिन हम उन्हें संरक्षण नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि हमें अब भी तिब्बत की आजादी का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने सिक्किम सेक्टर के पास डोकलाम में चीन और भारत की सेनाओं के बीच हालिया गतिरोध की स्थिति के संदर्भ में कहा कि भूटान और सिक्किम की सीमा की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है.

यादव के अनुसार चीन के एक अखबार ने कल दावा किया कि उसकी सेना तिब्बत की सीमा पर युद्धाभ्यास कर रही है. उन्होंने कहा कि इसका कड़ा विरोध सरकार को दर्ज कराना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि चीन और पाकिस्तान मिलकर कश्मीर में भी षड्यंत्र रच रहे हैं. यादव ने कहा कि इतनी बार इस विषय को उठाये जाने के बाद भी और चीन के साथ इस तरह की गतिरोध की स्थिति के बावजूद सरकार सुन नहीं रही. अभी तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला और ना ही हमारी राय ली गयी। सरकार को बताना चाहिए कि उसने क्या-क्या कदम उठाये हैं.

Next Article

Exit mobile version