टीआर जीलियांग बने नगालैंड के नए मुख्यमंत्री
कोहिमा: राज्यपाल पीबी आचार्य ने टीआर जीलियांग को आज नगालैंड का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया और उनसे 22 जुलाई से पहले सदन में बहुमत साबित करने को कहा. संकट से घिरे मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजित्सु और उनके समर्थकों के बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा न पहुंचने केथोड़ी देर बाद ही राज्यपाल ने जीलियांग को नया […]
कोहिमा: राज्यपाल पीबी आचार्य ने टीआर जीलियांग को आज नगालैंड का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया और उनसे 22 जुलाई से पहले सदन में बहुमत साबित करने को कहा.
संकट से घिरे मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजित्सु और उनके समर्थकों के बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा न पहुंचने केथोड़ी देर बाद ही राज्यपाल ने जीलियांग को नया मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया. टीआर जेलियांग ने नगालैंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहणकिया.वे 21 जुलाई को विश्वासमत हासिल करेंगे.
लीजित्सु के विधानसभा न आने पर सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. यहां राजभवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्यपाल पीबी आचार्य ने जीलियांग को मुख्यमंत्री नियुक्त किया है और उनसे 22 जुलाई से पहले सदन में बहुमत साबित करने को कहा.