नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना गुरुवार को होगी. नये राष्ट्रपति के नाम की घोषणा शाम पांच बजे तक होने की उम्मीद है. निर्वाचन अधिकारी व लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा के मुताबिक मतगणना सुबह 11 बजे शुरू होगी.
सबसे पहले संसद भवन की मतपेटी खोली जायेगी और फिर राज्यों से आयी मतपेटियों को वर्णमाला के आधार पर खोला जायेगा. मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच है.