ओडिशा में चुनावी मैदान में झामुमो
भुवनेश्वर : ओडिशा में मतदाताओं के राष्ट्रीय दलों का समर्थन नहीं करने के चलन के बीच तृणमूल कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य में 2014 के लोकसभा चुनाव में ताल ठोकी है. तृणमूल कांग्रेस का मुख्यालय पडोसी पश्चिम बंगाल और झामुमो का मुख्यालय झारखंड में है. ओडिशा में तृणमूल कांग्रेस के संयोजक आर्य कुमार […]
भुवनेश्वर : ओडिशा में मतदाताओं के राष्ट्रीय दलों का समर्थन नहीं करने के चलन के बीच तृणमूल कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य में 2014 के लोकसभा चुनाव में ताल ठोकी है. तृणमूल कांग्रेस का मुख्यालय पडोसी पश्चिम बंगाल और झामुमो का मुख्यालय झारखंड में है.
ओडिशा में तृणमूल कांग्रेस के संयोजक आर्य कुमार ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘‘ हमने एक संसदीय क्षेत्र और ओडिशा विधानसभा की 39 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खडे किए हैं. ’’ उन्होंने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती बालेश्वर जिले में अपनी पार्टी का प्रचार करेंगे. ज्ञानेन्द्र ने कहा कि ममता अप्रैल के पहले सप्ताह में चुनाव प्रचार कर सकती हैं.
ओडिशा में चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने आम ओडिशा पार्टी के साथ समझौता किया है. इसी तरह से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मयूरभंज जिले के बारीपदा पहुंचे और झामुमो उम्मीदवार के नामांकन के समय मौजूद रहे. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी की ओडिशा के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में आदिवासियों में काफी स्वीकार्यता है. हमने लोकसभा की एक सीट और मयूरभंज जिले में सात विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खडे किये हैं.’’