कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ पांच मामले लंबित

सहारनपुर : नफरत फैलाने वाले भाषण के मामले में गिरफ्तार सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ विभिन्न अदालतों में फर्जीवाडे और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के आरोपों से संबंधित पांच मामले लंबित हैं. लोकसभा चुनाव लडने के लिए मसूद द्वारा दायर किए गए हलफनामे के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 12:52 PM

सहारनपुर : नफरत फैलाने वाले भाषण के मामले में गिरफ्तार सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ विभिन्न अदालतों में फर्जीवाडे और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के आरोपों से संबंधित पांच मामले लंबित हैं. लोकसभा चुनाव लडने के लिए मसूद द्वारा दायर किए गए हलफनामे के अनुसार चार मामले सहारनपुर की अदालतों में और एक मामला लखनऊ जिला अदालत में लंबित है.

हलफनामे के अनुसार मसूद के खिलाफ ये मामले भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए थे. इनमें धोखाधडी (धारा 420), फर्जीवाडा (धारा 467), धोखाधडी करने के उद्देश्य से फर्जीवाडा (धारा 468) और सरकारी कर्मियों को ड्यूटी से रोकने के लिए जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाने (धारा 332) सहित अन्य मामले शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version