‘मोदी फार पीएम’ के लिए मेंहदी चौपाल

नयी दिल्ली: देश की आधी आबादी और लोकसभा चुनाव के परिणाम को काफी हद तक प्रभावित करने की क्षमता रखने वाली महिला मतदाताओं को अपने साथ लाने की पहल करते हुए भाजपा ‘मेंहदी’ को अपना हथियार बनाकर ‘मोदी फार पीएम’ के लिए मेंहदी चौपाल लगा रही हैं. मेंहदी ब्रिगेड की संयोजक एकता भास्कर ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 4:08 PM

नयी दिल्ली: देश की आधी आबादी और लोकसभा चुनाव के परिणाम को काफी हद तक प्रभावित करने की क्षमता रखने वाली महिला मतदाताओं को अपने साथ लाने की पहल करते हुए भाजपा ‘मेंहदी’ को अपना हथियार बनाकर ‘मोदी फार पीएम’ के लिए मेंहदी चौपाल लगा रही हैं. मेंहदी ब्रिगेड की संयोजक एकता भास्कर ने कहा कि यह विचार भाजपा नेता स्मृति ईरानी का है जिसके तहत मेंहदी के जरिये पार्टी से महिलाओं को जोडने की पहल की गई है. इसके तहत महिलाएं हाथों पर पार्टी का चुनाव चिन्ह और मोदी उकेर रहीं हैं.

मेंहदी चौपाल का आयोजन बिहार, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली जैसे क्षेत्रों में हो रहा है.उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस कार्यक्रम को कुछ ही दिन पहले शुरु किया गया है. इसके जरिये देश की आधी आबादी को जोडने का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में इस बार कुल 81.4 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 47.6 प्रतिशत महिला मतदाता हैं.

Next Article

Exit mobile version