कांग्रेस जसवंत का निष्कासन मोदी के आत्मविध्वंसकारी प्रभाव का प्रतीकः कांग्रेस
नयी दिल्ली: भाजपा से जसवंत सिंह को निष्कासित किये जाने के एक दिन बाद कांग्रेस ने आज कहा कि यह कदम विपक्षी दल पर नरेन्द्र मोदी के आत्म विध्वंसकारी प्रभाव का प्रतीक है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने इस बारे में प्रतिक्रिया पूछने पर कहा कि जसवंत मुद्दा भाजपा पर मोदी के आत्म विध्वंसकारी प्रभाव […]
नयी दिल्ली: भाजपा से जसवंत सिंह को निष्कासित किये जाने के एक दिन बाद कांग्रेस ने आज कहा कि यह कदम विपक्षी दल पर नरेन्द्र मोदी के आत्म विध्वंसकारी प्रभाव का प्रतीक है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने इस बारे में प्रतिक्रिया पूछने पर कहा कि जसवंत मुद्दा भाजपा पर मोदी के आत्म विध्वंसकारी प्रभाव का प्रतीक है.राजस्थान की बाडमेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड रहे 76 वर्षीय सिंह को पार्टी ने कल रात निष्कासित कर दिया था. जसवंत ने नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन उम्मीदवारी से हटने से इंकार कर दिया था. सिंह को छह साल के लिए निष्कासित करने का फैसला भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने किया.
इससे पहले जसवंत ने कहा था कि राजनाथ और वसुंधरा राजे ने उनके साथ धोखा किया है हालांकि राजनाथ का अध्यक्ष पद और वसुंधरा का मुख्यमंत्री पद के लिए उन्होंने समर्थन किया था.पांच साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जसवंत को भाजपा से निष्कासित किया गया है. 2009 में उन्हें पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ करने वाली अपनी विवादास्पद पुस्तक के कारण निष्कासित किया गया था. जून 2010 में हालांकि उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया था.