नकवी आरोप साबित करें या माफी मांगें: साबिर अली

नयी दिल्ली: भाजपा में शामिल किए जाने के 24 घंटे के भीतर पार्टी से निकाले गए पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली ने भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी पर हमला तेज कर दिया है. अली ने नकवी को चुनौती देते हुए कहा है कि वह उन पर लगाए गए इस आरोप को साबित करें कि इंडियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 5:50 PM

नयी दिल्ली: भाजपा में शामिल किए जाने के 24 घंटे के भीतर पार्टी से निकाले गए पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली ने भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी पर हमला तेज कर दिया है. अली ने नकवी को चुनौती देते हुए कहा है कि वह उन पर लगाए गए इस आरोप को साबित करें कि इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल से उनके रिश्ते हैं. अली ने कहा कि यदि नकवी इस आरोप को साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें माफी मांगनी होगी.

अली ने कहा, ‘‘मैं उनके (नकवी के:)घर जाने को तैयार हूं या वह मेरे घर आ सकते हैं. मुझ पर लगाए गए आरोपों पर चर्चा कर सकते हैं और सबूत दे सकते हैं. यदि वह सही हैं तो मैं सूली चढने के लिए तैयार हूं…’’ भाजपा से निकाले जाने से पहले जदयू से भी निकाले जा चुके अली ने दावा किया कि ‘‘नकवी को लगा होगा कि मेरे आने से पार्टी में उनकी स्थिति को खतरा पैदा हो जाएगा.’’ अली को भाजपा में शामिल किए जाने से पार्टी के भीतर ही असंतोष पैदा हो गया था और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी पार्टी के इस फैसले से खुश नहीं था. पार्टी के भीतर पैदा हुए असंतोष और संघ की नाराजगी को देखते हुए अली को कल भाजपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

नकवी ने अली को ‘‘आतंकवादी भटकल का दोस्त’’ करार देते हुए पार्टी में उन्हें शामिल किए जाने का कडा विरोध किया था और इसे ऐसी ‘‘भूल’’ करार दिया था जिसमें सुधार की जरुरत है. अली ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं.

Next Article

Exit mobile version