भाजपा सत्ता में आयी तो गैस मूल्य वृद्धि के मामले की समीक्षा की जाएगी: सिन्हा

नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अगर सत्ता में आया तो रिलायंस इंडस्टरीज की केजी बेसिन परियोजना की गैस का दाम दोगुना करने के मुद्दे पर फिर से विचार किया जाएगा. यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सिन्हा इस मुद्दे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 8:51 PM

नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अगर सत्ता में आया तो रिलायंस इंडस्टरीज की केजी बेसिन परियोजना की गैस का दाम दोगुना करने के मुद्दे पर फिर से विचार किया जाएगा. यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सिन्हा इस मुद्दे पर कहा कि यह पुनर्विचार का मामला बनता है.

भाकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता और एक गैर सरकारी संगठन ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर गैस कीमत में संशोधन के बारे में मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत उस फामरूले को चुनौती दी है जिससे आगामी पहली अप्रैल से देश में उत्पादित गैस की कीमत प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) 4.2 डालर से बढकर करीब 8.4 डालर हो जाएगी.

केंद्र ने इस फैसले को लागू करने से पहले निर्वाचन आयोग से संपर्क किया था और आयोग ने पिछले सप्ताह आदेश दिया कि इस फैसले को चुनाव होने तक रोक दिया जाए.भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने रंगराजन समिति द्वारा सुझाये गये फार्मूले के अनुसार कीमत बढाने का फैसला ऐसे समय किया जबकि पेट्रोलियम मंत्रालय और स्थायी समिति दोनों ही इस मामले की समीक्षा करने में लगे हुए थे.’’ उन्होंने कहा कि लागत से उपर की कीमत का जो फामरूला सुझाया गया है, उसके विभिन्न मानदंडों की पुन:समीक्षा की जरुरत दिखती है.गैस कीमत बढाये जाने के फैसले के खिलाफ आप नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद पर रहते पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली, मुकेश अंबानी तथा अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.

Next Article

Exit mobile version