जब प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा की आपत्ति पर कांग्रेस पार्टी को करना पड़ा था एक ट्‌वीट डिलीट

शर्मिष्ठा मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति और कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी हैं. शर्मिष्ठा एक कुशल क्लासिकल डांसर तो हैं ही एक सक्रिय राजनेता भी हैं. शर्मिष्ठा ने महिला विषयक मुद्दों पर हमेशा अपनी आवाज बुलंद की है और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही हैं. पिता प्रणब मुखर्जी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 4:38 PM

शर्मिष्ठा मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति और कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी हैं. शर्मिष्ठा एक कुशल क्लासिकल डांसर तो हैं ही एक सक्रिय राजनेता भी हैं. शर्मिष्ठा ने महिला विषयक मुद्दों पर हमेशा अपनी आवाज बुलंद की है और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही हैं. पिता प्रणब मुखर्जी के साथ भी शर्मिष्ठा के काफी करीबी संबंध रहे हैं. 51 वर्षीय शर्मिष्ठा ने राजनीति में वर्ष 2014 में प्रवेश किया. वह कांग्रेस पार्टी की रैलियों में सक्रियता के साथ भाग लेती हैं. वर्ष 2015 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव में ग्रेटर कैलाश सीट से यह चुनावी मैदान में उतरीं, लेकिन चुनाव जीत नहीं पायीं, बावजूद इसके शर्मिष्ठा अपनी उपस्थिति बखूबी दर्ज कराती हैं. जब उनके भाई अभिजीत मुखर्जी ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, तब भी शर्मिष्ठा ने अपने भाई के बयान को गलत कहा था, जिसके बाद अभिजीत को माफी मांगनी पड़ी थी.

जब कांग्रस पार्टी को करना पड़ा था ट्‌वीट डिलीट
इसी वर्ष मार्च के महीने में कांग्रेस पार्टी के आफिसियल ट्‌वीटर एकाउंट से एक ट्‌वीट किया गया था, जिसमें लिखा गया था-श्री राजीव गांधी के साथ प्रणब मुखर्जी. शर्मिष्ठा ने इस ट्‌वीट पर आपत्ति जतायी थी और इसे प्रणब दा का अपमान बताते हुए लिखा था कि कम से कम श्री प्रणब मुखर्जी तो लिखा जाना चाहिए, आखिर वे देश के राष्ट्रपति हैं. शर्मिष्ठा की आपत्ति के बाद कांग्रेस ने वह ट्‌वीट हटा दिया था.
जब एक युवक ने शर्मिष्ठा को फेसबुक पर किया था अश्लील मैसेज
वर्ष 2016 में पार्था मंडल नाम के एक युवक ने शर्मिष्ठा मुखर्जी को फेसबुक पर अश्लील मैसेज कर दिया था, जिसके बाद शर्मिष्ठा ने उस पूरे मैसेज को अपने वॉल पर पोस्ट कर दिया था. उन्होंने लिखा था कि जब इस युवक ने मुझे मैसेज किया, तो मेरी इच्छा हुई कि मैं इसे ब्लॉक कर दूं, लेकिन फिर मैंने सोचा इससे कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि यह किसी और लड़की को परेशान करेगा, इसलिए मैं यह पोस्ट कर रही हूं. हालांकि बाद में पार्था मंडल के पिता ने उसे मनोरोगी बताते हुए माफी मांग ली थी. शर्मिष्ठा ने लोगों से यह आग्रह किया है कि वे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और उसे भी टैग करें ताकि वह फिर कभी इस तरह की हरकत करने का ना सोचे.

पिता की राजनीतिक शक्ति का कभी दुरुपयोग नहीं किया
प्रणब मुखर्जी हमेशा से कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रहे, बावजूद इसके शर्मिष्ठा ने कभी उनकी शक्ति का दुरुपयोग नहीं किया. उनके दोस्तों का कहना है कि एक बार जब शर्मिष्ठा अपने दोस्तों के साथ ईरान में थीं, तब उन्हें कुछ कागजात के कारण सरकार ने रोक दिया था, उस वक्त भी शर्मिष्ठा ने अपने पिता के पद का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि जब भारतीय दूतावास को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने ईरान सरकार को सूचित किया. तब ईरान सरकार के विदेश मंत्री ने खुद प्रणब मुखर्जी को फोन करके यह बताया था कि उनकी बेटी का ध्यान रखा जा रहा है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी को फेसबुक पर भेजा गया अश्लील मैसेज

एक दमदार राष्ट्रपति के रूप में याद किये जायेंगे प्रणब मुखर्जी

Next Article

Exit mobile version