भारत ने पाक डीजीएमओ से कहा, स्कूली बच्चों पर गोलीबारी नहीं करने का अपनी सेना को निर्देश दें
नयी दिल्ली : सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने गुरुवार को अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा आम लोगों को ‘जानबूझकर निशाना बनाने’ और जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्कूली बच्चों पर गोलीबारी करने का मुद्दा उठाया. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि टेलीफोन पर बातचीत […]
नयी दिल्ली : सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने गुरुवार को अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा आम लोगों को ‘जानबूझकर निशाना बनाने’ और जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्कूली बच्चों पर गोलीबारी करने का मुद्दा उठाया. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भट्ट ने पाकिस्तानी डीजीएमओ मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा से अपने सैनिकों पर ‘कड़ा नियंत्रण’ रखने और उन्हें ‘घृणित क्रियाकलापों’ से बचने के लिए निर्देश देने को कहा.
पाकिस्तानी डीजीएमओ को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा आम लोगों के गांवों को जानबूझ कर निशाना बनाने और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में मंगलवार को स्कूली बच्चों पर गोलीबारी करने की जानकारी दी गयी. सेना प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा, ‘उन्हें (मिर्जा) बताया गया कि किसी सेना के लिए यह उचित नहीं है. भारतीय सेना पेशेवर बल के रूप में आमलोगों को निशाना बनाने से बचने के लिए उचित ध्यान रखती है और पाकिस्तानी सेना से भी ऐसा ही करने की उम्मीद है.’
कर्नल आनंद ने कहा कि पाकिस्तानी डीजीएमओ को बार-बार संघर्षविराम उल्लंघनों के बारे में बताया गया. दोनों डीजीएमओ ने सोमवार को भी बात की थी जब भट्ट ने मिर्जा को बताया था कि भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में एलओसी पर संघर्षविराम उल्लंघन की किसी भी घटना का उचित जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखती है.