VIDEO : …जब ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज बजाता रहा गिटार, डॉक्‍टर को देता रहा फीडबैक

बेंगलुरु : शहर के एक निजी अस्पताल में एक संगीतकार ने अपनी सर्जरी के दौरान भी गिटार बजाया. चिकित्सकों ने गिटारवादकों को प्रभावित करने वाले एक विकार को ठीक करने के लिए उसके ब्रेन की सर्जरी की. देश में संभवत: पहली बार दिमाग की सर्किट से जुड़ी सफल सर्जरी की गयी. भगवान महावीर जैन अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 9:23 PM

बेंगलुरु : शहर के एक निजी अस्पताल में एक संगीतकार ने अपनी सर्जरी के दौरान भी गिटार बजाया. चिकित्सकों ने गिटारवादकों को प्रभावित करने वाले एक विकार को ठीक करने के लिए उसके ब्रेन की सर्जरी की. देश में संभवत: पहली बार दिमाग की सर्किट से जुड़ी सफल सर्जरी की गयी. भगवान महावीर जैन अस्पताल के चिकित्सकों के एक दल ने 11 जुलाई को 37 वर्षीय अभिषेक प्रसाद की सर्जरी की. चिकित्सकों ने स्नायु-विज्ञान से जुड़े विकार ‘गिटारिस्ट डाइस्टोनिया ‘ को ठीक करने के लिए यह सर्जरी की.

चिकित्सकों ने आज यहां संवाददाताओं से बताया कि पूरी सर्जरी के दौरान मरीज होश में था और गिटार बजा रहा था क्योंकि केवल गिटारवादन के समय ही उसे दिक्कत आ रही थी. ऐसे में बीमारी को पूरी तरह ठीक करने के लिए मरीज का फीडबैक आवश्यक था.

सफल सर्जरी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रसाद ने कहा कि यहां तक कि चिकित्सकों ने भी 100 प्रतिशत परिणाम की आशा नहीं की थी। मरीज मूल रुप से बिहार का रहने वाला है. चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल का खर्चा करीब दो लाख रुपये का आया.

Next Article

Exit mobile version