VIDEO : …जब ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज बजाता रहा गिटार, डॉक्टर को देता रहा फीडबैक
बेंगलुरु : शहर के एक निजी अस्पताल में एक संगीतकार ने अपनी सर्जरी के दौरान भी गिटार बजाया. चिकित्सकों ने गिटारवादकों को प्रभावित करने वाले एक विकार को ठीक करने के लिए उसके ब्रेन की सर्जरी की. देश में संभवत: पहली बार दिमाग की सर्किट से जुड़ी सफल सर्जरी की गयी. भगवान महावीर जैन अस्पताल […]
बेंगलुरु : शहर के एक निजी अस्पताल में एक संगीतकार ने अपनी सर्जरी के दौरान भी गिटार बजाया. चिकित्सकों ने गिटारवादकों को प्रभावित करने वाले एक विकार को ठीक करने के लिए उसके ब्रेन की सर्जरी की. देश में संभवत: पहली बार दिमाग की सर्किट से जुड़ी सफल सर्जरी की गयी. भगवान महावीर जैन अस्पताल के चिकित्सकों के एक दल ने 11 जुलाई को 37 वर्षीय अभिषेक प्रसाद की सर्जरी की. चिकित्सकों ने स्नायु-विज्ञान से जुड़े विकार ‘गिटारिस्ट डाइस्टोनिया ‘ को ठीक करने के लिए यह सर्जरी की.
#WATCH: Bengaluru man plays guitar as doctors operate on his brain at a city hospital. pic.twitter.com/F9N2Ifp9lU
— ANI (@ANI) July 20, 2017
चिकित्सकों ने आज यहां संवाददाताओं से बताया कि पूरी सर्जरी के दौरान मरीज होश में था और गिटार बजा रहा था क्योंकि केवल गिटारवादन के समय ही उसे दिक्कत आ रही थी. ऐसे में बीमारी को पूरी तरह ठीक करने के लिए मरीज का फीडबैक आवश्यक था.
सफल सर्जरी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रसाद ने कहा कि यहां तक कि चिकित्सकों ने भी 100 प्रतिशत परिणाम की आशा नहीं की थी। मरीज मूल रुप से बिहार का रहने वाला है. चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल का खर्चा करीब दो लाख रुपये का आया.