गुजरात की राजनीति आज ले सकती है नया करवट, शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस को दे सकते हैं झटका
अहमदाबाद : गुजरात में ‘बापू’ के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर भले ही उन्हें कोई गिफ्ट नहीं मिले, लेकिन वह कांग्रेस को जरूर परेशानी में डाल सकते हैं. खबरों की मानें तो वाघेला आज प्रदेश कांग्रेस में विभाजन को अंजाम […]
अहमदाबाद : गुजरात में ‘बापू’ के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर भले ही उन्हें कोई गिफ्ट नहीं मिले, लेकिन वह कांग्रेस को जरूर परेशानी में डाल सकते हैं. खबरों की मानें तो वाघेला आज प्रदेश कांग्रेस में विभाजन को अंजाम दे सकते हैं.
यदि ऐसा हुआ तो मुख्य विपक्षी पार्टी की चुनावी संभावनाओं को करारा झटका लगेगा, जबकि भाजपा के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं होगा. आपको बता दें कि 17 साल पूर्व भाजपा से बगावत कर राष्ट्रीय जनता पार्टी बनाने वाले वाघेला ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था.
Video : पीएम का गुजरात दौराः मोडासा में बोले पीएम, बिजली-पानी के सपनों को हकीकत में बदला
आज वाघेला के जन्मदिन के अवसर पर गांधीनगर टाउनहॉल में एक कार्यक्रम रखा गया है जहां वे अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इसी दौरान वह कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. वाघेला के कई समर्थक विधायक भाजपा में वापसी के पक्ष में हैं, जबकि वह एनसीपी, जेडीयू जैसी छोटी पार्टियों और हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवानी जैसे छत्रपों के साथ मिलकर तीसरा मोर्चा गठित करने के प्रयास में हैं.
उपरोक्त नेताओं का गुजरात के पटेल और दलित समुदाय पर अच्छी पकड़ है. लेकिन, वाघेला के साथ भाजपा छोड़ने वाले कई नेताओं के ‘घर वापसी’ के कयास भी लगाए जा रहे हैं. इधर, कांग्रेस ने वाघेला के कार्यक्रम में जानें से अपने कार्यकर्ताओं को मना किया है जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए वाघेला ने कहा कि आना है आए, नहीं आना है तो कोई बात नहीं..पार्टी को अधिकार है अपने कार्यकर्ताओं को रोकने का…
गुजरात में रूस की रोसनेफ्ट को अब आसानी से बेच सकेगी एस्सार आॅयल, जानने के लिए पढ़िये…
उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार की कमान और मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किये जाने की मांग ठुकराये जाने के बाद से ही वाघेला कांग्रेस से नाराज हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद भी वाघेला की मांगें पूरी नहीं हो सकी थीं.