आपने भगवान शिव के बहुत भक्त देखें होंगे, लेकिन ऐसे नहीं. आप भी कई बार भगवान शिव पर दूध, दही, बिल्वपत्र और हल्दी-चंदन चढ़ाते होंगे. लेकिन आपने कभी किसी भ क्त को भगवान शिव पर सांप चढ़ाते देखा है. अगर नहीं देखा है तो यहां देखिए. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भगवान भोले पर सांप चढ़ाने वाले भक्तों का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्स अप पर शेयर कर रहे हैं.
श्रावण मास में झारखंड के देवघर में पूरे महीने भगवान शिव को जल अर्पण किया जाता है. कांवरिया सुल्तानगंज से कांवर में जल लेकर पैदल या वाहन से बाबा नगरी देवघर पहुंचते हैं और भगवान शिव को गंगाजल अर्पण करते हैं. हर दिन करीब लाखो कांवरिया भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण करते हैं. देवघर के लिए यह मास एक त्योहारी मास होता है. देशभर से शिवभक्त बाबा पर जल चढ़ाने यहां आते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये शिवभक्त गले और हाथों में सांच को लिए भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते चले जा रहे हैं. हालांकि हम आपको बता दें कि यह वीडियो देवघर का नहीं है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के किसी गांव का है. फिर भी प्रभात खबर डॉट कॉम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.